नैनीताल: भवाली एयरफोर्स स्टेशन (Bhowali Airforce Station) की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर कुछ देर तक ड्रोन उड़ने से एयरफोर्स स्टेशन में हड़कंप मचा गया. एयरफोर्स के अधिकारी के द्वारा ड्रोन उड़ाने को लेकर भवाली कोतवाली में तहरीर दे दी गई है.
नैनीताल के भवाली में एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डांगर ने स्टेशन के ऊपर व आसपास अज्ञात द्वारा ड्रोन उड़ाने की शिकायत कोतवाली में की. जिसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन भवाली के स्टेशन सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डांगर द्वारा तहरीर दी गई है कि एयर फोर्स स्टेशन के ऊपर व आसपास एक ड्रोन उड़ता देखा गया.
पढ़ें-ड्रोन टेक्नोलॉजी: सीमा सुरक्षा के साथ आपदा में वरदान साबित होगा 'नवनेत्र', जानिए कैसे
वहीं, एयरफोर्स स्टेशन नो ड्रोन जोन है. ऐसे में स्टेशन के महत्वपूर्ण उपकरणों के बारे में जानकारी लीक हो सकती है. जिसपर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि एयर फोर्स क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 287, 747 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.