ETV Bharat / bharat

सपा के विधायक असलम चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:30 PM IST

हापुड़ की धौलाना विधानसभा से सपा के विधायक असलम चौधरी (MLA Aslam Choudhary) पर धार्मिक उन्माद फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. असलम चौधरी का एक वीडियो वायरल (aslam chaudhary video viral) हुआ था, जिसमें वह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दे रहे थे.

SP MLA Aslam
SP MLA Aslam

नई दिल्ली/गाजियाबादः ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हापुड़ की धौलाना विधानसभा से सपा के विधायक असलम चौधरी (MLA Aslam Choudhary) पर धार्मिक उन्माद फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. असलम चौधरी का एक वीडियो वायरल (aslam chaudhary video viral) हुआ था, जिसमें वह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दे रहे थे. खुले मंच से विधायक असलम चौधरी ने लोनी के विधायक और उनके पिता को यह धमकी दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

धौलाना विधानसभा के विधायक असलम चौधरी गाजियाबाद के मसूरी इलाके के डासना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने मंच से कहा कि 11 तारीख को लोनी बॉर्डर इलाके में सात पशु तस्करों का एनकाउंटर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इशारे पर हुआ था. विधायक नंदकिशोर गुर्जर (MLA Nandkishore Gurjar) और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दी थी. विधायक असलम चौधरी ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता का नाम मंच से लेते समय अभद्र तरीके से शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें साफ तौर पर यह मेंशन किया गया है कि असलम चौधरी ने मंच से जो कहा उससे धार्मिक उन्माद फैल सकता था. इसलिए वीडियो वायरल होते ही वीडियो की सत्यता परखी गई और सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

विधायक असलम चौधरी ने मंच से दी थी धमकी.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी असलम चौधरी को जवाब दिया था. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि असलम चौधरी अनपढ़ हैं. ऐसे लोगों की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए. असलम चौधरी की हैसियत ही क्या है, जो वह कुछ कर पाए. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में आगे की जांच के बाद विधायक पर कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई भी जल्द की जाएगी.


पढ़ेंः सपा MLA ने बीजेपी विधायक को दी बदला लेने की धमकी, नंदकिशोर गुर्जर ने दिया जवाब

नई दिल्ली/गाजियाबादः ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हापुड़ की धौलाना विधानसभा से सपा के विधायक असलम चौधरी (MLA Aslam Choudhary) पर धार्मिक उन्माद फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. असलम चौधरी का एक वीडियो वायरल (aslam chaudhary video viral) हुआ था, जिसमें वह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दे रहे थे. खुले मंच से विधायक असलम चौधरी ने लोनी के विधायक और उनके पिता को यह धमकी दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

धौलाना विधानसभा के विधायक असलम चौधरी गाजियाबाद के मसूरी इलाके के डासना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने मंच से कहा कि 11 तारीख को लोनी बॉर्डर इलाके में सात पशु तस्करों का एनकाउंटर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इशारे पर हुआ था. विधायक नंदकिशोर गुर्जर (MLA Nandkishore Gurjar) और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दी थी. विधायक असलम चौधरी ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता का नाम मंच से लेते समय अभद्र तरीके से शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें साफ तौर पर यह मेंशन किया गया है कि असलम चौधरी ने मंच से जो कहा उससे धार्मिक उन्माद फैल सकता था. इसलिए वीडियो वायरल होते ही वीडियो की सत्यता परखी गई और सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

विधायक असलम चौधरी ने मंच से दी थी धमकी.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी असलम चौधरी को जवाब दिया था. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि असलम चौधरी अनपढ़ हैं. ऐसे लोगों की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए. असलम चौधरी की हैसियत ही क्या है, जो वह कुछ कर पाए. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में आगे की जांच के बाद विधायक पर कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई भी जल्द की जाएगी.


पढ़ेंः सपा MLA ने बीजेपी विधायक को दी बदला लेने की धमकी, नंदकिशोर गुर्जर ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.