बडगाम: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के सोइबग इलाके में पिछले चार दिनों से लापता एक लड़की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में लड़की के चार टुकड़े कर दिए गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि बडगाम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मोहनपोरा ओमपोरा निवासी शब्बीर अहमद (45 ) के रूप में हुई है. वह पेशे से बढ़ई है. उसके खिलाफ सोईबग की 30 वर्षीय अविवाहित महिला की हत्या करने का आरोप है.
महिला के सिर को काट दिया गया था, शरीर के टुकड़े कर बडगाम में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. पुलिस ने कहा कि कारपेंटर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसने लड़की की हत्या की है और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए. शरीर के टुकड़ों को रेलवे पुल ओमपोरा और सेबडेन व अन्य विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उसने शव के टुकड़ों को कहां फेंका इसके बारे में बताया. फिर उसके बताए अनुसार शरीर के टुकड़ों में शामिल सिर और शरीर के अन्य हिस्से बरामद किए गए. पुलिस ने बीती रात शरीर के सारे टुकड़े बरामद कर लिए.
बडगाम पुलिस पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोइबग बडगाम के तनवीर अहमद खान ने 8 मार्च को पुलिस पोस्ट सोइबग को एक आवेदन दिया जिसमें कहा गया कि उनकी बहन 07 मार्च को कोचिंग के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी.
ये भी पढ़ें- Two police officers attached : रिश्वत मामले में पकड़े जाने के बाद दो पुलिस अफसर अटैच
इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने शब्बीर अहमद वानी सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. उनसे लगातार पूछताछ के बाद, शब्बीर ने लापता लड़की की हत्या की बात कबूल कर लिया. अपराधी ने अपना गुनाह छुपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. वहीं, कुछ जगहों पर मिट्टी में दबा दिया था.