हैदराबाद : शहर के एलबी नगर पुलिस स्टेशन के पास स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम (Tata Motor showroom) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिर गई. गनीमत ये रही कार खरीदने आए शख्स और एक लड़के को मामूली चोटें आईं. अलकापुरी जंक्शन के पास स्थित शोरूम पर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है.
बताया जाता है कि कार खरीदने आए व्यक्ति को शोरूम की पहली मंजिल पर कार दी गई. जब ग्राहक ने कार स्टार्ट की तो उसने नियंत्रण खो दिया और पहली मंजिल नीचे आ गया. हादसे में ग्राहक और एक लड़के को मामूली चोटें आई हैं.
पढ़ें- अश्लील फिल्में बनाने से जुड़े मामले में अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
घटना के बाद अलकापुरी जंक्शन पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बात यातायात बहाल कराया. टाटा मोटर्स के शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है.