ETV Bharat / bharat

दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदते हुए भागा ड्राइवर - भोपाल में कार चालक ने लोगों पर चढ़ाई गाड़ी

भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में एक सिरफिरे ने अपनी तेज रफ्तार कर घुसा दी. इसके बाद भगदड़ मचने के बाद वह तेजी से कार रिवर्स कर भाग निकला. इस दौरान तीन से चार लोग गाड़ी की चपेट में आ गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार
दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:47 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार दुर्गा विसर्जन जुलूस में अचानक घुस गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. मौके से भागने की कोशिश में कार चालक ने जैसे ही अपनी गाड़ी को रिवर्स किया तो तीन से चार लोग उसकी चपेट में आ गए. कार चालक लोगों को रौंदता हुआ भाग निकला.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार

घटना देर रात करीब 11.30 बजे की है, जब दुर्गा विसजर्न जुलूस भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बाहर से गुजर रहा था. इसी दौरान बजरिया इलाके में चांदबड़ की ओर से ग्रे कलर की तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए बीच जुलूस में घुस गई.

घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक वाहन का नंबर नहीं मिल पाया है. केवल ग्रे कलर के वाहन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस थाने का घेराव

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. देर रात इस घटना को लेकर लोगों ने थाना बजरिया का घेराव भी किया, पुलिस ने हल्का-फुल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटा दिया था.

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन चालक और वाहन की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ हादसा : दुर्गा विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने 20 लोगों को रौंदा, एक की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार दुर्गा विसर्जन जुलूस में अचानक घुस गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. मौके से भागने की कोशिश में कार चालक ने जैसे ही अपनी गाड़ी को रिवर्स किया तो तीन से चार लोग उसकी चपेट में आ गए. कार चालक लोगों को रौंदता हुआ भाग निकला.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार

घटना देर रात करीब 11.30 बजे की है, जब दुर्गा विसजर्न जुलूस भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बाहर से गुजर रहा था. इसी दौरान बजरिया इलाके में चांदबड़ की ओर से ग्रे कलर की तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए बीच जुलूस में घुस गई.

घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक वाहन का नंबर नहीं मिल पाया है. केवल ग्रे कलर के वाहन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस थाने का घेराव

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. देर रात इस घटना को लेकर लोगों ने थाना बजरिया का घेराव भी किया, पुलिस ने हल्का-फुल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटा दिया था.

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन चालक और वाहन की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ हादसा : दुर्गा विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने 20 लोगों को रौंदा, एक की मौत

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.