मुंबई : उत्तर मुंबई के मगथने इलाके में स्थित शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय के पास पटाखों से लदा एक वाहन पाया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि एक टाटा सूमो गाड़ी पिछले करीब छह दिन से लावारिस खड़ी थी, जिसके बारे में लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद उसकी तलाशी ली गई.
उन्होंने कहा, वाहन के भीतर पटाखे पाए गए. इस वाहन का मालिक पास की ही एक इमारत में रहता है और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. उसका कहना है कि उसने बारिश से बचाने के लिए पटाखों को वाहन में ही छोड़ दिया था. मामले की सभी पहलुओं की जांच जारी है.
विधायक ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की है.
मुंबई के एडिशनल सीपी दिलीप सावंत ने कहा, वाहन का मालिक पिछले 8-9 साल से दहिसर में पटाखे बेच रहा है. वह अपने घर में पटाखे नहीं रख सकता था क्योंकि पानी उसके घर में घुस गया था, इसलिए उसने उन्हें अपनी कार में रख लिया. अभी तक कोई संदिग्ध मंशा नहीं मिली है.
(एजेंसी)