अजमेर. जिले के लोहागल रोड पर पेट्रोल पंप के समीप कबीर नगर में शनिवार रात को एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसके चलते कार में सवार पांच लोग आग से घिर गए. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, दो लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है. लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि हादसे में कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह, वैशाली नगर निवासी जय सांखला और चौरसियावास निवासी सोहेल खान की मौत हो गई, जबकि गुर्जर धरती निवासी उमेश कुमार और लोहा खान निवासी कृष्ण मुरारी आग में झुलस गए. इनका उपचार अजमेर के जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. इनमें उमेश कुमार की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि कार में आग लगने के बाद निकट ही रेस्टोरेंट में काम कर रहे दीपक सिंह और शंभू सिंह मौके पर पहुंचे. कार में आग लगने के बाद कार में फंसे युवक जोर-जोर से चिल्ला रहे थे. दीपक और शंभू ने कार के शीशे तोड़कर तीन युवकों को बाहर निकाला. इस दौरान कार का टायर भी फट गया. बड़ा हादसा होने की आशंका से वो सभी कार से दूर हो गए. इस बीच वो दो लोगों को कार से नहीं निकाल पाए.
पढ़ें : Accident in Kota : NH 27 पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, बारां निवासी युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
पुष्कर से आ रहे थे कार सवार : बताया जा रहा है कि कार में गैस किट लगा हुआ था. इस कारण कार ने तेजी से आग पकड़ ली. कार में सवार सभी लोग पुष्कर से लौट रहे थे. इस दौरान लोहागल में कबीर नगर के पास तेज रफ्तार कार लहराते हुए डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार टकराने के बाद विपरीत दिशा में घूम गई और कुछ ही देर में आग का गोला बन गई.