ETV Bharat / bharat

कनाडा में समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा - North America Canada

‘हेल्थ कनाडा’ ने समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस कदम को 'सभी कनाडाई लोगों के लिए अच्छी खबर' बताते हुए कहा कि इसमें हालांकि काफी समय लग गया.

कनाडा में समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा
कनाडा में समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 12:55 PM IST

ओटावा : ‘हेल्थ कनाडा’ ने समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस कदम को 'सभी कनाडाई लोगों के लिए अच्छी खबर' बताते हुए कहा कि इसमें हालांकि काफी समय लग गया. ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रतिबंध 10-15 वर्ष पहले हटा दिया जाना चाहिए था. शोध में यह बात सामने आई थी कि इससे रक्त आपूर्ति की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तब भी पिछली सरकारों ने यह कदम नहीं उठाया. ट्रूडो ने कहा कि रक्त दान संबंधी नियम बदलने के सुरक्षा पहलुओं पर शोध करने के लिए उनकी सरकार ने 39 लाख डॉलर खर्च किए हैं और कई वैज्ञानिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि हमारी रक्त आपूर्ति सुरक्षित बनी रहेगी.

पढ़ें : महाराष्ट्र: पत्नी से समलैंगिक होने की बात छुपाने के आरोपी को अदालत ने नहीं दी अग्रिम जमानत

‘कनैडियन ब्लड सर्विसेज’ ने ‘हेल्थ कनाडा’ से उस नीति को खत्म करने का अनुरोध किया था, जिसके तहत समलैंगिक यौन संबंध बनाने के तीन महीने तक समलैंगिकों के रक्त दान करने पर प्रतिबंध था. ‘हेल्थ कनाडा’ ने उसके अनुरोध पर गौर करते हुए अब यह प्रतिबंध हटा दिया है. ‘हेल्थ कनाडा’, कनाडा सरकार का एक विभाग है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीतियों से जुड़े फैसले करता है. यह नीति 1992 में लागू की गई थी. एक रक्त घोटाले के बाद समलैंगिक पुरुषों द्वारा रक्तदान करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में रक्तदान संबंधी नियमों में कई बदलाव किए गए, 2019 में इस प्रतिबंध की अवधि घटाकर तीन महीने कर दी गई थी.

ओटावा : ‘हेल्थ कनाडा’ ने समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस कदम को 'सभी कनाडाई लोगों के लिए अच्छी खबर' बताते हुए कहा कि इसमें हालांकि काफी समय लग गया. ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रतिबंध 10-15 वर्ष पहले हटा दिया जाना चाहिए था. शोध में यह बात सामने आई थी कि इससे रक्त आपूर्ति की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तब भी पिछली सरकारों ने यह कदम नहीं उठाया. ट्रूडो ने कहा कि रक्त दान संबंधी नियम बदलने के सुरक्षा पहलुओं पर शोध करने के लिए उनकी सरकार ने 39 लाख डॉलर खर्च किए हैं और कई वैज्ञानिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि हमारी रक्त आपूर्ति सुरक्षित बनी रहेगी.

पढ़ें : महाराष्ट्र: पत्नी से समलैंगिक होने की बात छुपाने के आरोपी को अदालत ने नहीं दी अग्रिम जमानत

‘कनैडियन ब्लड सर्विसेज’ ने ‘हेल्थ कनाडा’ से उस नीति को खत्म करने का अनुरोध किया था, जिसके तहत समलैंगिक यौन संबंध बनाने के तीन महीने तक समलैंगिकों के रक्त दान करने पर प्रतिबंध था. ‘हेल्थ कनाडा’ ने उसके अनुरोध पर गौर करते हुए अब यह प्रतिबंध हटा दिया है. ‘हेल्थ कनाडा’, कनाडा सरकार का एक विभाग है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीतियों से जुड़े फैसले करता है. यह नीति 1992 में लागू की गई थी. एक रक्त घोटाले के बाद समलैंगिक पुरुषों द्वारा रक्तदान करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में रक्तदान संबंधी नियमों में कई बदलाव किए गए, 2019 में इस प्रतिबंध की अवधि घटाकर तीन महीने कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.