कोकराझार : असम में आगामी बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा बाइक रैली, परिवर्तन पदयात्रा और सामूहिक जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है.
निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि 40 सदस्यीय बीटीसी के लिए दो चरणों में सात दिसंबर और 10 दिसंबर को मतदान होगा तथा 12 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
उन्होंने कहा कि परिषद के चुनाव में कुल 72 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ), भारतीय जनता पार्टी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल), गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी), कांग्रेस, एआईयूडीएफ और निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं.
पढ़ें- भाजपा ने डीडीसी चुनाव के लिए उर्दू में जारी किया घोषणा पत्र
कोकराझार जिले में स्थित सुकनझोरा में यूपीपीएल द्वारा आयोजित एक रैली में पार्टी उम्मीदवार रविराम ब्रह्मा ने उनकी पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया है.
गोपीनाथपुर में बीपीएफ प्रत्याशी राजीव ब्रह्मा ने कहा कि उनकी पार्टी को विकास योजनाओं के दम पर जीत हासिल होगी और वह पुनः चौथी बार बीटीसी में सरकार बनाएगी.
कोविड-19 महामारी के चलते असम निर्वाचन आयोग ने 20 मार्च को बीटीसी चुनाव टाल दिया था.