ETV Bharat / bharat

Hanuman Jayanti : HC का बंगाल सरकार को केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश - ministry of home affairs

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोह के दौरान शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की मांग करने का निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का बुधवार को निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को यह आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा. पिछले सप्ताह रामनवमी के जुलूस के दौरान तथा बाद में हावड़ा और हुगली जिलों में कुछ स्थानों पर दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगणनम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने कहा कि इलाज से परहेज बेहतर है. अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती की रैलियों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील की जाए. अदालत ने केंद्र को राज्य से अनुरोध प्राप्त होने पर ऐसी तैनाती के लिए त्वरित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

महाधिवक्ता एस. एन. मुखर्जी ने अदालत को बताया कि राज्य में हनुमान जयंती रैलियां आयोजित करने के लिए पुलिस को करीब 2,000 आवेदन मिले हैं. अदालत ने यह आदेश पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनाया. बता दें कि इस साल हनुमान जयंती छह अप्रैल को है.

  • MHA has issued an advisory to all states in preparation for Hanuman Jayanti. The governments are encouraged to ensure the maintenance of law and order, peaceful observance of the festival, and monitoring of any factors that could disturb communal harmony in society: HMO pic.twitter.com/JZrLfQWSOw

    — ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MHA ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने दिया निर्देश

इधर, हनुमान जयंती से पहले केंद्र ने बुधवार को सभी राज्यों से कहा कि वे कानून-व्यवस्था, त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखना सुनिश्चित करें. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सलाह पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर दी है.

  • #WATCH | Delhi: Police conduct flag march in Jahangirpuri ahead of Hanuman Jayanti.

    Delhi Police has denied permission to Vishwa Hindu Parishad & another group to undertake processions in the Jahangirpuri area of Delhi on the occasion of Hanuman Jayanti on April 6. pic.twitter.com/Y8ZYL3BR3y

    — ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.' सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ नॉर्थ ब्लॉक में सुरक्षा समीक्षा बैठक की. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में बिहार सरकार की सहायता के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भेजने के अलावा, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राज्य सरकार से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का बुधवार को निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को यह आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा. पिछले सप्ताह रामनवमी के जुलूस के दौरान तथा बाद में हावड़ा और हुगली जिलों में कुछ स्थानों पर दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगणनम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने कहा कि इलाज से परहेज बेहतर है. अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती की रैलियों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील की जाए. अदालत ने केंद्र को राज्य से अनुरोध प्राप्त होने पर ऐसी तैनाती के लिए त्वरित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

महाधिवक्ता एस. एन. मुखर्जी ने अदालत को बताया कि राज्य में हनुमान जयंती रैलियां आयोजित करने के लिए पुलिस को करीब 2,000 आवेदन मिले हैं. अदालत ने यह आदेश पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनाया. बता दें कि इस साल हनुमान जयंती छह अप्रैल को है.

  • MHA has issued an advisory to all states in preparation for Hanuman Jayanti. The governments are encouraged to ensure the maintenance of law and order, peaceful observance of the festival, and monitoring of any factors that could disturb communal harmony in society: HMO pic.twitter.com/JZrLfQWSOw

    — ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MHA ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने दिया निर्देश

इधर, हनुमान जयंती से पहले केंद्र ने बुधवार को सभी राज्यों से कहा कि वे कानून-व्यवस्था, त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखना सुनिश्चित करें. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सलाह पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर दी है.

  • #WATCH | Delhi: Police conduct flag march in Jahangirpuri ahead of Hanuman Jayanti.

    Delhi Police has denied permission to Vishwa Hindu Parishad & another group to undertake processions in the Jahangirpuri area of Delhi on the occasion of Hanuman Jayanti on April 6. pic.twitter.com/Y8ZYL3BR3y

    — ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.' सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ नॉर्थ ब्लॉक में सुरक्षा समीक्षा बैठक की. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में बिहार सरकार की सहायता के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भेजने के अलावा, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राज्य सरकार से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 5, 2023, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.