कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के ताड़ गांव से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त (arms recovered in Kupwara village) किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि करनाह तहसील के ताड़ गांव में तलाशी अभियान के दौरान 10 पिस्तौल, पिस्तौल की 17 मैगजीन, पिस्तौल के 54 कारतूस और 5 हथगोले जब्त किए गए. मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. हालांकि, पुलिस ने जांच के दौरान की गई गिरफ्तारी पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें-असम: उल्टापानी जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद