ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में लॉकडाउन का आदेश निकला फर्जी, वायरल करने वाला सीए गिरफ्तार - तेलंगाना में लॉकडाउन का फर्जी आदेश

तेलंगाना में लॉकडाउन का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में सीए को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सीए ने लॉकडाउन के पिछले आदेश को डाउनलोड करके तारीखें बदलीं और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

CA held
CA held
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:42 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने का दावा करने वाला एक फर्जी सरकारी आदेश तैयार करने और उसे सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करने के आरोप में एक चार्टर्ड एकउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया गया है.

शहर के पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने एक अप्रैल 2021 को तेलंगाना के मुख्य सचिव के नाम से फर्जी सरकारी आदेश तैयार करके उसे व्हाट्सऐप ग्रुपों में डाल दिया. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी करने से इनकार किया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चार दिन पहले अपने लैपटॉप पर कोविड-19, महामारी रोग अधिनियम के तहत जारी किए गए पिछले लॉकडाउन संबंधी सरकारी आदेश को डाउनलोड किया. पुलिस के मुताबिक, बाद में उसने उसमें लॉकडाउन की तारीखें बदलकर 2021 की तारीखें कर दीं और उसे अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया.

यह भी पढ़ें-'एक पैर से मैं बंगाल जीतूंगी और दो पैर से दिल्ली'

तब उस ग्रुप के सदस्यों ने अन्य व्हाट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से अपने ज्ञात एवं अज्ञात व्यक्तियों तक इस सरकारी आदेश को पहुंचा दिया, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान सीए को गिरफ्तार किया एवं उसके पास से एक लैपटॉप एवं फोन जब्त किया.

हैदराबाद : तेलंगाना में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने का दावा करने वाला एक फर्जी सरकारी आदेश तैयार करने और उसे सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करने के आरोप में एक चार्टर्ड एकउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया गया है.

शहर के पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने एक अप्रैल 2021 को तेलंगाना के मुख्य सचिव के नाम से फर्जी सरकारी आदेश तैयार करके उसे व्हाट्सऐप ग्रुपों में डाल दिया. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी करने से इनकार किया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चार दिन पहले अपने लैपटॉप पर कोविड-19, महामारी रोग अधिनियम के तहत जारी किए गए पिछले लॉकडाउन संबंधी सरकारी आदेश को डाउनलोड किया. पुलिस के मुताबिक, बाद में उसने उसमें लॉकडाउन की तारीखें बदलकर 2021 की तारीखें कर दीं और उसे अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया.

यह भी पढ़ें-'एक पैर से मैं बंगाल जीतूंगी और दो पैर से दिल्ली'

तब उस ग्रुप के सदस्यों ने अन्य व्हाट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से अपने ज्ञात एवं अज्ञात व्यक्तियों तक इस सरकारी आदेश को पहुंचा दिया, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान सीए को गिरफ्तार किया एवं उसके पास से एक लैपटॉप एवं फोन जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.