ETV Bharat / bharat

तीन लोकसभा, 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग : बिहार के तारापुर- कुशेश्वरस्थान में 49.59 फीसद मतदान

उपचुनाव अपडेट
उपचुनाव अपडेट
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:45 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 8:16 PM IST

20:13 October 30

तारापुर- कुशेश्वरस्थान में 49.59% मतदान

वीडियो

पटना: बिहार के दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचुनाव (Bihar By Election) का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. मतदाताओं में उत्साह तो दिखा, लेकिन विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले 5% कम मतदान हुआ. 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में नाक की लड़ाई, राजद-जदयू ने किया जीत का दावा

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था.

किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे. जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता थे, उन्हें दो भागों में बांटा गया था. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 144 महिला मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां मतदान कर्मी, सुरक्षा कर्मी तथा वोटर सिर्फ महिलाएं ही थीं.

मतदान को लेकर सीआरपीएफ की 25 और बीएमपी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया था. शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए कुशेश्वस्थान में 2000 और तारापुर में 2010 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश के आरोप में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (Chief Electoral Officer HR Srinivas) ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पहली बार महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती भी की गई थी. एचआर श्रीनिवास ने कहा, 'कुछ अधिकारियों के वीडियो सामने आए हैं. अधिकारी वोटर्स को प्रभावित कर रहे थे. जांच के बाद उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

"मतदान के दौरान मुकम्मल तैयारी की गई थी. 1600 पुलिस पदाधिकारियों को तारापुर में और 1200 पुलिस पदाधिकारियों को कुशेश्वरस्थान में तैनात किया गया था. सेंट्रल फोर्स की 25 कंपनी जबकि बीएमपी की छह कंपनी की तैनाती की गई थी."- जीएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

यह भी पढ़ें- वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश

17:57 October 30

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत.

दिनहाटा - 69.97

शांतिपुर - 76.14

 खरदाहा - 63.90

गोसाबा (एससी) - 75.91

17:32 October 30

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : मंडी लोकसभा सीट पर अपराह्र दो बजे तक 33 प्रतिशत से अधिक मतदान

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान के पहले छह घंटे में 33 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 39.24 से 48.19 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.

अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे धीमी गति से शुरू हुआ था और यह अब धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि मतदान के शुरुआती छह घंटे में मंडी लोकसभा सीट पर 33.17 प्रतिशत जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: 39.32, 39.24 और 48.18 प्रतिशत मतदान हुआ.

मंडी में कुल 12,99,756 मतदाता, फतेहपुर में 87,222, अर्की में 92,609 और जुब्बल-कोटखाई में 70,965 मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए 2,484 मतदान केन्द्र तथा 312 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इन चारों सीट पर उप चुनाव, मौजूदा सांसद और विधायकों के निधन के चलते कराए जा रहे हैं. इन सभी सीटों के लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी. मंडी लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार और तीन विधानसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.

जुब्बल-कोटखाई को छोड़कर सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है. जुब्बल-कोटखाई में भाजपा के बागी उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, सबकी निगाहें मंडी सीट के उपचुनाव पर हैं क्योंकि यह निर्वाचन क्षेत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है.

भाजपा ने कारगिल युद्ध के नायक ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.

16:18 October 30

मध्य प्रदेश में उपचुनाव तीन बजे तक 51 फीसद से अधिक मतदान

मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 51.11 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 55.51 प्रतिशत वोट डाले गये. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्रदेश के जोबट में 46.12 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 68.16 तथा रैगांव विधानसभा सीटों पर 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ. खंडवा लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक कुल 55.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

16:17 October 30

हरियाणा : ऐलनाबाद सीट पर दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

15:35 October 30

बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मतदान खत्म

बिहार (Bihar) विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwar-Asthan and Tarapur By Election) का मतदान खत्म हो चुका है. 

15:07 October 30

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक मतदान-  दिनहाटा- 47.83%, शांतिपुर- 48.02%, खरदाहा- 36.70% और गोसाबा (एससी)-52.19%

12:44 October 30

तेलंगाना : हुजूराबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक 33% मतदान

तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 33.27 प्रतिशत मतदान हुआ. हुजूराबाद सीट पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र के सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. राजेंद्र इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  

12:38 October 30

11 बजे तक खंडवा लोकसभा सीट पर 25.23% मतदान

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.23% मतदान दर्ज किया गया. 

राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • जोबट - 28.55
  • पृथ्वीपुर - 34.52
  • रैगांव - 33.62

12:30 October 30

बिहार : 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. दो सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. चुनाव आयोग के अनुसार, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 20.25 प्रतिशत मतदान और मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर 23 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:11 October 30

सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने परिवार के साथ डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने परिवार के साथ डाला वोट

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के साथ मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए मुरहाग में मतदान केंद्र संख्या 36 पर अपना वोट डाला.

10:56 October 30

पश्चिम बंगाल : नौ बजे तक 12.59 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.59 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिनहाटा विधानसभा सीट पर 11.12 फीसदी मतदान हुआ जबकि गोसाबा सीट पर 10.37 फीसदी मतदान हुआ. खरादहा सीट पर 11.40 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शांतिपुर सीट पर 15.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

09:18 October 30

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रत्याशी को वोट डालने से रोकने का आरोप

  • West Bengal by-polls | Asoke Mandal, BJP candidate from Dinhata Assembly seat in Cooch Behar alleges that Trinamool Congress workers tried to stop him while he was going to cast his vote at 291 booth in Dinhata High School pic.twitter.com/eonSqcvRR5

    — ANI (@ANI) October 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल में दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह और गोसाबा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. कूचबिहार जिले की दिनहाटा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक मंडल ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उन्हें वोट डालने से रोकने की कोशिश का आरोप लगाया है. 

08:59 October 30

बिहार में कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव

दरभंगा के एक मतदान केंद्र की तस्वीर
दरभंगा के एक मतदान केंद्र की तस्वीर

बिहार में कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं. दरभंगा के एक मतदान केंद्र की तस्वीर.

08:04 October 30

उपचुनाव लाइव अपडेट

हैदराबाद : देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. जिन तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है.

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और राज्य के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दावा किया है कि भाजपा चारों सीटें जीतेगी.

हालांकि, यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यही वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद मैदान में उतर चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला.

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट के साथ रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन चार सीटों में से दो भाजपा और दो कांग्रेस के पास थीं. लेकिन प्रतिनिधियों के के निधन से ये सीटें खाली हो गई थीं. खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा के ज्ञानिश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. 

वहीं, हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई के साथ-साथ मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर एक ओर कांग्रेस पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को मैदान में उतारा है, तो वहीं भाजपा ने कारगिल के मैदान में वीरता दिखाने वाले ब्रिगेडियर कुशल सिंह ठाकुर को खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें- 17 साल का हिसाब मांगने वाले अपने 60 सालों का दें हिसाब : भूपेन्द्र सिंह

वहीं, पश्चिम बंगाल की गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा और शांतिपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 

राजस्थान में वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद (Dhariawad) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां भाजपा, कांग्रेस के साथ जनता सेना और आरएलपी मैदान में हैं. वल्लभनगर में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 

कर्नाटक में हनागल और सिंदगी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

पूर्वोत्तर राज्य असम में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. थौरा, भवानीपुर, गोसाईगांव, मरियानी और तामुलपुर निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

20:13 October 30

तारापुर- कुशेश्वरस्थान में 49.59% मतदान

वीडियो

पटना: बिहार के दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचुनाव (Bihar By Election) का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. मतदाताओं में उत्साह तो दिखा, लेकिन विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले 5% कम मतदान हुआ. 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में नाक की लड़ाई, राजद-जदयू ने किया जीत का दावा

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था.

किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे. जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता थे, उन्हें दो भागों में बांटा गया था. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 144 महिला मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां मतदान कर्मी, सुरक्षा कर्मी तथा वोटर सिर्फ महिलाएं ही थीं.

मतदान को लेकर सीआरपीएफ की 25 और बीएमपी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया था. शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए कुशेश्वस्थान में 2000 और तारापुर में 2010 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश के आरोप में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (Chief Electoral Officer HR Srinivas) ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पहली बार महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती भी की गई थी. एचआर श्रीनिवास ने कहा, 'कुछ अधिकारियों के वीडियो सामने आए हैं. अधिकारी वोटर्स को प्रभावित कर रहे थे. जांच के बाद उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

"मतदान के दौरान मुकम्मल तैयारी की गई थी. 1600 पुलिस पदाधिकारियों को तारापुर में और 1200 पुलिस पदाधिकारियों को कुशेश्वरस्थान में तैनात किया गया था. सेंट्रल फोर्स की 25 कंपनी जबकि बीएमपी की छह कंपनी की तैनाती की गई थी."- जीएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

यह भी पढ़ें- वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश

17:57 October 30

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत.

दिनहाटा - 69.97

शांतिपुर - 76.14

 खरदाहा - 63.90

गोसाबा (एससी) - 75.91

17:32 October 30

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : मंडी लोकसभा सीट पर अपराह्र दो बजे तक 33 प्रतिशत से अधिक मतदान

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान के पहले छह घंटे में 33 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 39.24 से 48.19 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.

अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे धीमी गति से शुरू हुआ था और यह अब धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि मतदान के शुरुआती छह घंटे में मंडी लोकसभा सीट पर 33.17 प्रतिशत जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: 39.32, 39.24 और 48.18 प्रतिशत मतदान हुआ.

मंडी में कुल 12,99,756 मतदाता, फतेहपुर में 87,222, अर्की में 92,609 और जुब्बल-कोटखाई में 70,965 मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए 2,484 मतदान केन्द्र तथा 312 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इन चारों सीट पर उप चुनाव, मौजूदा सांसद और विधायकों के निधन के चलते कराए जा रहे हैं. इन सभी सीटों के लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी. मंडी लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार और तीन विधानसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.

जुब्बल-कोटखाई को छोड़कर सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है. जुब्बल-कोटखाई में भाजपा के बागी उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, सबकी निगाहें मंडी सीट के उपचुनाव पर हैं क्योंकि यह निर्वाचन क्षेत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है.

भाजपा ने कारगिल युद्ध के नायक ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.

16:18 October 30

मध्य प्रदेश में उपचुनाव तीन बजे तक 51 फीसद से अधिक मतदान

मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 51.11 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 55.51 प्रतिशत वोट डाले गये. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्रदेश के जोबट में 46.12 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 68.16 तथा रैगांव विधानसभा सीटों पर 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ. खंडवा लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक कुल 55.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

16:17 October 30

हरियाणा : ऐलनाबाद सीट पर दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

15:35 October 30

बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मतदान खत्म

बिहार (Bihar) विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwar-Asthan and Tarapur By Election) का मतदान खत्म हो चुका है. 

15:07 October 30

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक मतदान-  दिनहाटा- 47.83%, शांतिपुर- 48.02%, खरदाहा- 36.70% और गोसाबा (एससी)-52.19%

12:44 October 30

तेलंगाना : हुजूराबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक 33% मतदान

तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 33.27 प्रतिशत मतदान हुआ. हुजूराबाद सीट पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र के सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. राजेंद्र इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  

12:38 October 30

11 बजे तक खंडवा लोकसभा सीट पर 25.23% मतदान

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.23% मतदान दर्ज किया गया. 

राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • जोबट - 28.55
  • पृथ्वीपुर - 34.52
  • रैगांव - 33.62

12:30 October 30

बिहार : 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. दो सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. चुनाव आयोग के अनुसार, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 20.25 प्रतिशत मतदान और मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर 23 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:11 October 30

सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने परिवार के साथ डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने परिवार के साथ डाला वोट

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के साथ मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए मुरहाग में मतदान केंद्र संख्या 36 पर अपना वोट डाला.

10:56 October 30

पश्चिम बंगाल : नौ बजे तक 12.59 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.59 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिनहाटा विधानसभा सीट पर 11.12 फीसदी मतदान हुआ जबकि गोसाबा सीट पर 10.37 फीसदी मतदान हुआ. खरादहा सीट पर 11.40 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शांतिपुर सीट पर 15.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

09:18 October 30

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रत्याशी को वोट डालने से रोकने का आरोप

  • West Bengal by-polls | Asoke Mandal, BJP candidate from Dinhata Assembly seat in Cooch Behar alleges that Trinamool Congress workers tried to stop him while he was going to cast his vote at 291 booth in Dinhata High School pic.twitter.com/eonSqcvRR5

    — ANI (@ANI) October 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल में दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह और गोसाबा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. कूचबिहार जिले की दिनहाटा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक मंडल ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उन्हें वोट डालने से रोकने की कोशिश का आरोप लगाया है. 

08:59 October 30

बिहार में कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव

दरभंगा के एक मतदान केंद्र की तस्वीर
दरभंगा के एक मतदान केंद्र की तस्वीर

बिहार में कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं. दरभंगा के एक मतदान केंद्र की तस्वीर.

08:04 October 30

उपचुनाव लाइव अपडेट

हैदराबाद : देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. जिन तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है.

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और राज्य के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दावा किया है कि भाजपा चारों सीटें जीतेगी.

हालांकि, यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यही वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद मैदान में उतर चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला.

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट के साथ रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन चार सीटों में से दो भाजपा और दो कांग्रेस के पास थीं. लेकिन प्रतिनिधियों के के निधन से ये सीटें खाली हो गई थीं. खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा के ज्ञानिश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. 

वहीं, हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई के साथ-साथ मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर एक ओर कांग्रेस पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को मैदान में उतारा है, तो वहीं भाजपा ने कारगिल के मैदान में वीरता दिखाने वाले ब्रिगेडियर कुशल सिंह ठाकुर को खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें- 17 साल का हिसाब मांगने वाले अपने 60 सालों का दें हिसाब : भूपेन्द्र सिंह

वहीं, पश्चिम बंगाल की गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा और शांतिपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 

राजस्थान में वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद (Dhariawad) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां भाजपा, कांग्रेस के साथ जनता सेना और आरएलपी मैदान में हैं. वल्लभनगर में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 

कर्नाटक में हनागल और सिंदगी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

पूर्वोत्तर राज्य असम में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. थौरा, भवानीपुर, गोसाईगांव, मरियानी और तामुलपुर निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.