बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सोमवार को बन्नेरघट्टा रोड स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी की गई. जानकारी सामने आई है कि बोम्मई पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि फिलहाल अस्पताल ने अभी तक बसवराज बोम्मई के स्वास्थ्य बुलेटिन को जारी नहीं किया है.
गौरतलब है कि घुटने में तेज दर्द के कारण बसवराज बोम्मई को रविवार को बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टर की सलाह पर उनके घुटने की सर्जरी होनी थी. लेकिन उनके घुटने की सर्जरी से पहले उनका का पूर्ण चेकअप किया गया, जिसमें उनके दिल में छेद होने की जानकारी सामने आई. हालांकि इसके बावजूद उन्हें दिल की कोई समस्या नहीं थी.
जांच के दौरान दिल में छेद का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने पहले दिल की सर्जरी करने का फैसला किया. सूत्रों ने बताया कि हृदय का इलाज सफल रहा और बसवराज बोम्मई का स्वास्थ्य अब स्थिर है. डॉक्टरों ने बाद में घुटने की सर्जरी करने का फैसला किया. कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस बारे में ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है.