ETV Bharat / bharat

बिहार और तेलंगाना में राज्यसभा की एक-एक सीट पर 30 मई को होगा उपचुनाव: चुनाव आयोग - चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने बिहार और तेलंगाना में राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन सीटों पर 30 मई को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

By-elections will be held for one Rajya Sabha seat each in Bihar and Telangana
बिहार और तेलंगाना की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए होगा उपचुनाव
author img

By

Published : May 5, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : बिहार और तेलंगाना में राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि मतदान 30 मई को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, टीआरएस सांसद बंदा प्रकाश के 2 दिसंबर, 2021 को इस्तीफा देने के बाद तेलंगाना में सीट खाली हो गई है, जबकि बिहार से उच्च सदन की एक सीट 27 दिसंबर 2021 को जद (यू) सांसद महेंद्र प्रसाद की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी.

चुनाव आयोग ने कहा कि इस चुनाव के लिए अधिसूचना 12 मई को जारी की जाएगी, नामांकन की अंतिम तिथि 19 मई होगी, 20 मई को इसकी जांच की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई होगी जबकि मतदान 30 मई को होगा. मतों की गिनती 30 मई को शाम 5 बजे के बाद होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा कि उसके द्वारा जारी किए गए कोविड-19 दिशानिर्देशों का हर व्यक्ति द्वारा पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पालन किया जाना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को राज्यों के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपचुनाव कराने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में मौजूदा निर्देशों का पालन किया जाए.

नई दिल्ली : बिहार और तेलंगाना में राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि मतदान 30 मई को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, टीआरएस सांसद बंदा प्रकाश के 2 दिसंबर, 2021 को इस्तीफा देने के बाद तेलंगाना में सीट खाली हो गई है, जबकि बिहार से उच्च सदन की एक सीट 27 दिसंबर 2021 को जद (यू) सांसद महेंद्र प्रसाद की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी.

चुनाव आयोग ने कहा कि इस चुनाव के लिए अधिसूचना 12 मई को जारी की जाएगी, नामांकन की अंतिम तिथि 19 मई होगी, 20 मई को इसकी जांच की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई होगी जबकि मतदान 30 मई को होगा. मतों की गिनती 30 मई को शाम 5 बजे के बाद होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा कि उसके द्वारा जारी किए गए कोविड-19 दिशानिर्देशों का हर व्यक्ति द्वारा पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पालन किया जाना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को राज्यों के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपचुनाव कराने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में मौजूदा निर्देशों का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में चंपावत, ओडिशा और केरल में एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव 31 मई को

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.