ETV Bharat / bharat

Parshuram Chaturvedi Died: बक्सर में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे, अस्पताल में मौत - Buxar Parshuram Chaturvedi died

बक्सर के चौसा में पुलिस पर हमले के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने धरना भी दिया था. अश्विनी चौबे की सभा में पत्थरबाजी भी हुई थी जिसके विरोध में सोमवार को बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला गया. इसी दौरान बीजेपी नेता परशुराम राम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. अस्पताल में उनकी मौत हो (BJP leader Parshuram Chaturvedi died) गयी. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

Buxar BJP leader Parshuram Chaturvedi
Buxar BJP leader Parshuram Chaturvedi
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:39 PM IST

बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी

बक्सरः बिहार के बक्सर में चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच विवाद के बाद माहौल गरमाया हुआ है. सोमवार को भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. कार्यकर्ताओ ने परशुराम चतुर्वेदी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो (Buxar Parshuram Chaturvedi died) गयी. डॉक्टरों की मानें तो उन्हें हार्ट अटैक आया था.

'भाजपा नेता चतुर्वेदी जी को कुछ देर पहले लाया गया था. हमलोगों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके नाक और मुंह से ब्लड आया था. जो जानकारी दी गयी उससे लगता है कि हार्ट अटैक आया था' - डॉक्टर अनिल कुमार, सदर अस्पताल

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

क्यों हो रहा था प्रदर्शनः बताया जाता है कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि किसानों पर हुए लाठी चार्ज एवं सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर कथित हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था. भगत सिंह पार्क पहुंचने के कुछ समय बाद ही बीजेपी नेता मूर्छित होकर गिर पड़े थे. उनकी मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.

क्या है मामलाः बिहार के बक्सर में करीब 10 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावॉट का चौसा में थर्मल पावर प्लांट का निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) हो रहा है. जिसको लेकर किसानों और प्रशासन के बाद विवाद खड़ा हो गया था. किसान बगैर मुआवजा फसल लगे खेतों में काम शुरू करने का विरोध कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः 'सत्ता पोषित गुंडों ने मुझ पर हमला किया', सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाकर बरसे अश्विनी चौबे

किसानों का विरोधः आक्रोशित किसानों ने बुधवार को चौसा पावर प्लांट पर हमला बोल (Farmers Create Ruckus in Buxar) दिया था. इस दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी थी. आगजनी में एसजेवीएन की तीन बस, पुलिस के एक बज्रवाहन और फायर ब्रिगेड के बड़े वाहन के अलावे तीन मोटरसाइकिल और एसजेवीएन के गेट पर बने केविन भी जलकर राख हो गए थे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की थी. जिसके बाद से हालात यहां और भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी

बक्सरः बिहार के बक्सर में चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच विवाद के बाद माहौल गरमाया हुआ है. सोमवार को भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. कार्यकर्ताओ ने परशुराम चतुर्वेदी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो (Buxar Parshuram Chaturvedi died) गयी. डॉक्टरों की मानें तो उन्हें हार्ट अटैक आया था.

'भाजपा नेता चतुर्वेदी जी को कुछ देर पहले लाया गया था. हमलोगों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके नाक और मुंह से ब्लड आया था. जो जानकारी दी गयी उससे लगता है कि हार्ट अटैक आया था' - डॉक्टर अनिल कुमार, सदर अस्पताल

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

क्यों हो रहा था प्रदर्शनः बताया जाता है कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि किसानों पर हुए लाठी चार्ज एवं सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर कथित हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था. भगत सिंह पार्क पहुंचने के कुछ समय बाद ही बीजेपी नेता मूर्छित होकर गिर पड़े थे. उनकी मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.

क्या है मामलाः बिहार के बक्सर में करीब 10 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावॉट का चौसा में थर्मल पावर प्लांट का निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) हो रहा है. जिसको लेकर किसानों और प्रशासन के बाद विवाद खड़ा हो गया था. किसान बगैर मुआवजा फसल लगे खेतों में काम शुरू करने का विरोध कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः 'सत्ता पोषित गुंडों ने मुझ पर हमला किया', सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाकर बरसे अश्विनी चौबे

किसानों का विरोधः आक्रोशित किसानों ने बुधवार को चौसा पावर प्लांट पर हमला बोल (Farmers Create Ruckus in Buxar) दिया था. इस दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी थी. आगजनी में एसजेवीएन की तीन बस, पुलिस के एक बज्रवाहन और फायर ब्रिगेड के बड़े वाहन के अलावे तीन मोटरसाइकिल और एसजेवीएन के गेट पर बने केविन भी जलकर राख हो गए थे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की थी. जिसके बाद से हालात यहां और भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.