नई दिल्ली: प्रशांत विहार (Prashant Vihar) में 51 वर्षीय व्यक्ति (51 Year Old Businessman) ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक प्रशांत विहार पुलिस को आत्महत्या किये जाने के संबंध में कॉल मिली. यह घटना दिल्ली के सिटीजन सोसाइटी में हुई.
पढ़ेंः Thanjavur student suicide : सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की, धार्मिक उत्पीड़न का मामला
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट (Suicide Note) के अनुसार प्रशांत विहार इलाके की दिल्ली सिटीजन सोसाइटी में रहने वाले राकेश चौधरी नामक कारोबारी ने इसमें लिखा था कि वह अब और नहीं जीना चाहता है. पुलिस ने कहा कि राकेश चौधरी को कारोबार में नुकसान (Business Had Suffered Losses) हुआ था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा. राकेश चौधरी ने सोमवार को शराब पीने के बाद खुद को गोली मार ली. राकेश को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः तमिलनाडु में नाबालिग लड़की की खुदकुशी मामले की जांच के लिए जनहित याचिका
रोहिणी इलाके के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल (Deputy Commissioner of Police (Rohini) Pranav Tayal) ने कहा कि राकेश की कार की तलाशी के दौरान, पुलिस को एक नोटपैड मिला, जिसपर उसने एक सुसाइड नोट लिखा था. उन्होंने कहा कि रोकश चौधरी द्वारा इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर, पांच कारतूस और एक खोखा के साथ बरामद की गई. रिवॉल्वर पर राष्ट्रीय चिन्ह अंकित है और रिवॉल्वर के लाइसेंस का सत्यापन किया जा रहा है. राकेश के परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी है.