बेलगावी: कर्नाटक में कोका की अदालत (coca court in karnataka) अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर बन्नंजे राजा और 9 लोगों को व्यापारी (Ankola businessman RN Nayak murdered) हत्याकांड में दोषी करार दिया है. न्यायाधीश सीएम जोशी ने सजा सुरक्षित रख लिया है और 4 अप्रैल को सजा की घोषणा की जाएगी. ज्ञात हो कि यह राज्य का पहला कोका केस था.
कोर्ट ने 6वें, 11वें और 16वें आरोपियों को बरी कर दिया है. छठे आरोपी केरल के रबदीन फिचाई, बेंगलुरु के मोहम्मद शबंदरी 11वें आरोपी थे और 16वें आरोपी उत्तर कन्नड़ के आनंद रमेश को बरी कर दिया गया है. दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश का जगदीश पटेल है. तीसरा आरोपी बेंगलुरु का अभि भंडारा, चौथा आरोपी उडुपी का गणेश भजंत्री, पांचवां आरोपी केरल का केएम इस्माइल, हसन से सातवां आरोपी महेश अछांगी, केरल का आठवां आरोपी संतोषा एमबी और उडुपी का नौवां आरोपी बननंजे राजा है. 10वां आरोपी जगदीश चंद्रराज है.
यह भी पढ़ें- पत्नी के चरित्र पर शक, अहमदाबाद में बीवी-बच्चों समेत चार को मार डाला
कोका के तहत 21 दिसंबर 2013 को अंगोला में आरएन नायक हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. यह राज्य का पहला कोका केस था. सरकार की ओर से विशेष अभियोजक केजी पुराणिकमठ और अतिरिक्त अभियोजक शिवप्रसाद अल्वा पेश हुए.