अल्मोड़ा : सल्ट क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा (almora road accident viral video) होने से बाल-बाल बच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बस अल्मोड़ा के भतरौंजखान से रामनगर जा रही थी. इसी दौरान बस खाई में गिरने से बच गई.
यह घटना विगत रविवार की बताई जा रही है. केएमओयू की बस पनुवाधोखन के पास सामने से आ रही गाड़ी को पास देते वक्त हादसे का शिकार होते-होते बची. बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया. नीचे गहरी खाई होने के कारण बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि बस के बाहर मौजूद लोगों की सूझबूझ के बाद सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया.
इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भतरौंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि यह घटना बीते रविवार की है. यह निजी बस रामनगर जा रही थी. भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाधोखन के पास सड़क काफी संकरी होने के कारण सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय बस का आगे का पहिया सड़क से नीचे उतर गया. मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि उस समय बस में 20 यात्री सवार थे.
पढ़ेंः पीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट