कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल बुर्ज खलीफा जैसा बनाने के बाद अब राज्य के अलग-अलग हिस्सों में काली पूजा के कम से कम दो आयोजकों ने दुबई की विश्व प्रसिद्ध गगनचुंबी इमारत की प्रतिकृति बनाई है.
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में 106 फुट ऊंचा पंडाल और राज्य के दक्षिणी हिस्से के बर्द्धवान जिले के छोटोनीलपुर में 60 फुट का पंडाल बुर्ज खलीफा जैसा बनाया गया है और इसे देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है.
जलपाईगुड़ी में पूजा का आयोजन करने वाले एक क्लब नबरुन संघ ने दावा किया है कि पंडाल में कई प्रवेश और निकास द्वार हैं और स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं.
पूजा समिति के सचिव राजेश मंडल ने कहा, 'हमने सुनिश्चित किया है कि बिना मास्क लगाए एक भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और पार्क के अंदर पंडाल को केवल दूर से ही देखा जा सकता है. हम पुलिस और प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.'
पढ़ें - वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी 'ग्रेट वॉल' के दीदार के लिए पहुंच रहे देश-विदेश के सैलानी
उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कोलकताा में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब का बुर्ज खलीफा पंडाल लेजर शो के साथ सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र था, लेकिन पंडाल के बाहर भारी संख्या में भीड़ लगने के कारण लेजर शो बंद करना पड़ गया था.
(पीटीआई-भाषा)