आगरा : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बुलडोजर वाले बाबा छाए रहे. भाजपा को प्रदेश की सत्ता एक बार फिर मिली, इसके बाद आगरा में सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर दीवानगी हर वर्ग और हर समाज में देखने को मिल रही है. आगरा के मुस्लिम युवाओं में 'बाबा के बुलडोजर' का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. अब मुस्लिम युवा अपने हाथ और शरीर पर बुलडोजर, सीएम योगी, पीएम मोदी की फोटो के टैटू बनवा रहे हैं. इसके अलावा वो बुलडोजर वाले बाबा, अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश, जो राम को लाए हैं..हम उनको लाए हैं, जय श्रीराम, मैं हूं चौकीदार लिखे हुए टैटू बनवा रहे हैं (bulldozer tattoo craze in muslim youth).
आगरा में हींग की मंडी निवासी दानिश ने अपने हाथ पर बुलडोजर का टैटू और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश लिखवाया है. इसके पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर दानिश ने 'मैं हूं चौकीदार' लिखवाया था. दानिश ने कहा कि आज बुलडोजर विकास का प्रतीक है. अपराधी और माफियाओं की संपत्ति पर खूब बुलडोजर चला है. हमेशा विपक्ष दल मुस्लिम समाज को वोट बैंक की तरह ही देखते हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
दानिश ने बताया कि दल सत्ता में आने के बाद मुस्लिम समाज को वहीं छोड़ देते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं होता है. पीएम मोदी और सीएम योगी की विकास योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को बराबर मिल रहा है. फिर चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या राशन की. इसलिए मुस्लिम युवाओं और अन्य लोगों में सीएम योगी और पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है.
टैटू आर्टिस्ट लक्ष्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की उससे युवाओं में बुलडोजर, बुलडोजर वाले बाबा, सीएम योगी, पीएम मोदी के फोटो वाले टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ गया है. हर दिन चार से पांच लोग ऐसे ही टैटू बनवाने के लिए आ रहे हैं, इनमें हिंदू और मुस्लिम युवक शामिल हैं.
पढ़ें- अखिलेश का तंज, बोले- 'बुलडोजर बाबा' अब खाली होकर 'बुल और डॉग' से खेलेंगे
पढ़ें- सपा के टिकट पर एमएलसी चुनाव लड़ेंगे डॉ. कफील खान, अखिलेश से मुलाकात पर खुलकर की बात