बुलंदशहर : जिले की एक शिक्षिका का स्कूल में डांस करने का वीडियो सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षिका शिकारपुर क्षेत्र के रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में रील बनाई. बच्चों से वीडियो भी बनवाया. मामला सामने आने पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है.
स्कूल के अध्यापकों ने की शिकायत : रिवाड़ा में उच्च प्राथमिक विद्यालय है. इसमें प्रभा नेगी शिक्षिका हैं. उनका 29 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह साड़ी में 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना' गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो के साथ ही उनके अन्य वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें मजाक और चुटकुलों वाली भी कई रील हैं. स्कूल के दूसरे अध्यापकों ने इसकी शिकायत बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय से कर दी. आरोप लगाया कि शिक्षिका स्कूल में रील बनाती हैं. वह बच्चों से वीडियो भी शूट करवाती है. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं. उन्हें कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं मान रहीं.
शिक्षिका बोली- छुट्टी के बाद बनाया वीडियो : आरोप है कि प्रभा नेगी के कई रील आपत्तिजनक और उत्तेजक हैं. बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया सोशल मीडिया पर शिक्षिका के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. प्राथमिक तौर पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एक महिला बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन अफसर) और एक पुरुष बीईओ से जांच कराई जा रही है. कल ही इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ने भी शिकायत की थी. वहीं शिक्षिका प्रभा नेगी ने मामले में सफाई दी है. बताया कि स्कूल में क्लास के दौरान वह वीडियो नहीं बनाती हैं. छुट्टी के बाद वीडियो बनाती हैं. उनके इस कार्य से किसी की भावनाओं को ठेंस न पहुंचे, इसका वह पूरा ध्यान भी रखती हैं.
यह भी पढ़ें : राम की पैड़ी में युवती के डांस ने लगाई 'आग', वीडियो वायरल