ETV Bharat / bharat

8 करोड़ की महंगी कार रखने वाले पर लगे बिजली चोरी के आरोप, बोला- मैंने कर दिया भुगतान - संजय गायकवाड़

कुछ दिनों पहले 8 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस कार खरीदकर सुर्खियों में आने वाले रियल्टी डेवलपर संजय गायकवाड़ इन दिनों बिजली चोरी का मामला दर्ज हो जाने के बाद से चर्चा में हैं. हालांकि उन्होंने राशि का भुगतान कर दिया है, साथ ही कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे थे.

संजय गायकवाड़
संजय गायकवाड़
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:20 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हाल में आठ करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस कार खरीदने वाले एक रियल्टी डेवलपर पर लगभग 35 हजार रुपये की बिजली चोरी करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया जिसके बाद उसने पूरे बिल का भुगतान कर दिया.

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कम्पनी लिमिटेड (MSEDCL) ने बताया कि कंपनी की शिकायत के आधार पर कल्याण पुलिस ने संजय गायकवाड़ पर 30 जून को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया था. एमएसईडीसीएल की ओर से सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 जुलाई को गायकवाड़ ने 49,840 रुपये का भुगतान किया जिसमें 34,840 रुपये 'बिजली चोरी' के थे और 'सेटलमेंट' राशि के रूप में 15,000 रुपये दिए गए.

रॉल्स-रॉयस खरीदने वाले संजय गायकवाड़
रॉल्स-रॉयस खरीदने वाले संजय गायकवाड़

डेवलपर के पास कई महंगी कारें हैं और हाल में उसने आठ करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस खरीदी थी. गायकवाड़ के सोशल मीडिया खाते पर कार के साथ खड़े हुए उसकी तस्वीर पिछले महीने डाली गई थी. विज्ञप्ति के अनुसार, कल्याण में निर्माण स्थलों पर छापे के दौरान, बिजली चोरी का एक मामला सामने आया था जहां बिना मीटर लगाए बिजली चोरी की जा रही थी.

एमएसईडीसीएल की ओर से कहा गया कि गायकवाड़ के स्थल पर मार्च 2021 में बिजली चोरी पकड़ी गई थी. बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद गायकवाड़ ने भुगतान नहीं किया था जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि मामला तकनीकी खराबी का था लेकिन एमएसईडीसीएल ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रचारित किया.

ये भी पढ़ें - बंदूक के जोर पर व्यक्ति का अपहरण, जांच के लिए विशेष टीम गठित

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हाल में आठ करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस कार खरीदने वाले एक रियल्टी डेवलपर पर लगभग 35 हजार रुपये की बिजली चोरी करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया जिसके बाद उसने पूरे बिल का भुगतान कर दिया.

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कम्पनी लिमिटेड (MSEDCL) ने बताया कि कंपनी की शिकायत के आधार पर कल्याण पुलिस ने संजय गायकवाड़ पर 30 जून को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया था. एमएसईडीसीएल की ओर से सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 जुलाई को गायकवाड़ ने 49,840 रुपये का भुगतान किया जिसमें 34,840 रुपये 'बिजली चोरी' के थे और 'सेटलमेंट' राशि के रूप में 15,000 रुपये दिए गए.

रॉल्स-रॉयस खरीदने वाले संजय गायकवाड़
रॉल्स-रॉयस खरीदने वाले संजय गायकवाड़

डेवलपर के पास कई महंगी कारें हैं और हाल में उसने आठ करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस खरीदी थी. गायकवाड़ के सोशल मीडिया खाते पर कार के साथ खड़े हुए उसकी तस्वीर पिछले महीने डाली गई थी. विज्ञप्ति के अनुसार, कल्याण में निर्माण स्थलों पर छापे के दौरान, बिजली चोरी का एक मामला सामने आया था जहां बिना मीटर लगाए बिजली चोरी की जा रही थी.

एमएसईडीसीएल की ओर से कहा गया कि गायकवाड़ के स्थल पर मार्च 2021 में बिजली चोरी पकड़ी गई थी. बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद गायकवाड़ ने भुगतान नहीं किया था जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि मामला तकनीकी खराबी का था लेकिन एमएसईडीसीएल ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रचारित किया.

ये भी पढ़ें - बंदूक के जोर पर व्यक्ति का अपहरण, जांच के लिए विशेष टीम गठित

Last Updated : Jul 13, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.