ETV Bharat / bharat

Budget Session 2022: राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का लोकसभा में पीएम मोदी देंगे जवाब - बजट सत्र 2022 में पीएम मोदी

Parliament Budget Session 2022: संसद के दोनों सदनों के सदस्य सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस सिलसिले में आज राज्यसभा और लोकसभा एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President's Address to Parliament session 2022) पर चर्चा आज भी जारी रहेगी. आज शाम को लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे सकते हैं. कल मंगलवार को राज्यसभा में दे सकते हैं. लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का जवाब संभवत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ओवैसी पर हुए हमले पर विस्तृत जवाब के बाद होगा. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों से कहा है कि वह सोमवार को संसद में मौजूद रहें, हालांकि इसमें चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद शामिल नहीं हैं.

राज्यसभा में 100 प्रतिशत कामकाज हुआ

राज्यसभा मे 3 दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष से जुड़े सांसद जहां मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नीति को लेकर सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टी के सांसद सरकार की नाकामियों का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेर रहे हैं. चर्चा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री चर्चा के अंत में सदन के सामने अपना वक्तव्य रखेंगे. संसद के वर्तमान बजट सत्र 2022 के पहले सप्ताह के दौरान राज्यसभा में 100 प्रतिशत कामकाज हुआ. सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के सुचारू से चलने की सराहना की और सदस्यों का आह्वान किया कि वे इस भावना को जारी रखें.

पढ़ें: ओवैसी की कार पर 'गोलीबारी' की घटना पर संसद में आज बयान देंगे अमित शाह

अधिकारियों के अनुसार, राज्यसभा में बजट सत्र के पहले सप्ताह में 15 घंटे और 17 मिनट की कार्य अवधि का भरपूर उपयोग किया और 100 प्रतिशत कामकाज हुआ. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अब तक 26 सदस्यों ने भाग लिया. अब तक कुल सात घंटे और 41 मिनट की चर्चा हो चुकी है. सदन ने इसके लिए कुल 12 घंटे का समय तय किया है. सदन में कुल 15 गैर सरकारी विधेयक पेश किए गए हैं.

नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President's Address to Parliament session 2022) पर चर्चा आज भी जारी रहेगी. आज शाम को लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे सकते हैं. कल मंगलवार को राज्यसभा में दे सकते हैं. लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का जवाब संभवत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ओवैसी पर हुए हमले पर विस्तृत जवाब के बाद होगा. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों से कहा है कि वह सोमवार को संसद में मौजूद रहें, हालांकि इसमें चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद शामिल नहीं हैं.

राज्यसभा में 100 प्रतिशत कामकाज हुआ

राज्यसभा मे 3 दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष से जुड़े सांसद जहां मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नीति को लेकर सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टी के सांसद सरकार की नाकामियों का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेर रहे हैं. चर्चा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री चर्चा के अंत में सदन के सामने अपना वक्तव्य रखेंगे. संसद के वर्तमान बजट सत्र 2022 के पहले सप्ताह के दौरान राज्यसभा में 100 प्रतिशत कामकाज हुआ. सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के सुचारू से चलने की सराहना की और सदस्यों का आह्वान किया कि वे इस भावना को जारी रखें.

पढ़ें: ओवैसी की कार पर 'गोलीबारी' की घटना पर संसद में आज बयान देंगे अमित शाह

अधिकारियों के अनुसार, राज्यसभा में बजट सत्र के पहले सप्ताह में 15 घंटे और 17 मिनट की कार्य अवधि का भरपूर उपयोग किया और 100 प्रतिशत कामकाज हुआ. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अब तक 26 सदस्यों ने भाग लिया. अब तक कुल सात घंटे और 41 मिनट की चर्चा हो चुकी है. सदन ने इसके लिए कुल 12 घंटे का समय तय किया है. सदन में कुल 15 गैर सरकारी विधेयक पेश किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.