नई दिल्ली : लोकसभा में बजट पर वित्त मंत्री के जवाब के दौरान कई हल्के-फुल्के पल भी आए, जिस पर सांसदों ने जोरदार ठहाका लगाया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने लोकसभा में भी अपने खास अंदाज में समा बांधा.
लोक सभा में भी रामदास अठावले ने कविता पढ़ी.
बजट सत्र के छठे दिन राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने जब कहा था कि मेरा यह अंतिम वक्तव्य है, मुझे बोलने का टाइम दीजिए तो रामदास आठवले ने चुटकी ली थी. उन्होंने आनंद शर्मा को एनडीए में आने का ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा था कि आप हमारी तरफ आ जाइए, उधर कुछ नहीं मिलने वाला. अपने तुकबंदी वाले अंदाज में उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी जी 2024 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे, हमारी संख्या बढ़ती जाएगी और आपकी घटती जाएगी.