श्रीनगर: पुलिस ने जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अवैध सामग्री बरामद की है. यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी.
पुलिस ने कहा, 'विशेष सूचना के आधार पर 53 आरआर, सीआरपीए और बडगाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लश्कर के अभियुक्त संगठन के तीन आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ जनाब कश्मीरी, अब्दुल मजार मीर उर्फ माजिद, दोनों चवदरा बीरवाह और रेयाज अहमद बासमती, सफाकदल, श्रीनगर के निवासी के रुप में हुई है. ये आतंकवादी सहयोगी अन्य अभियुक्त आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन के लिए भी काम कर रहे थे.'
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये आतंकवादी सहयोगी नए निर्वाचित डीडीसी सदस्यों को लक्षित करने और हाल के डीडीसी चुनावों को बाधित करने के उद्देश्य से बडगाम और श्रीनगर जिलों में काम कर रहे थे.
पढ़ें - पति की हत्या करने वाली पत्नी का भी पारिवारिक पेंशन पर हक : हाई कोर्ट
पुलिस ने कहा कि वे श्रीनगर जिले में कई ग्रेनेड हमलों में भी शामिल थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.