चेन्नई: आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक छात्र ने आईआईटी चेन्नई के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. वैपु पुष्पक श्रीसाई आईआईटी चेन्नई में बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. वह हॉस्टल में रह रहा था. मंगलवार को जब वह क्लास में नहीं पहुंचा तो साथी छात्र उसके छात्रावास के कमरे में गए तो पता चला कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है.
इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोट्टूरपुरम पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायापेट सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसके बाद छात्र के माता-पिता को सूचना दी गई. इस संबंध में पुलिस हॉस्टल के छात्रों, प्रोफेसरों से पूछताछ कर रही है.
उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उसके पास काफी बकाया था और इस वजह से वह पिछले दो महीने से डिप्रेशन में था. पुलिस पुष्पक के स्मार्टफोन की भी जांच कर रही है. आईआईटी ने जानकारी दी है कि, आईआईटी में कमेटी विस्तृत जांच करेगी और छात्र पुष्पक की आत्महत्या के संबंध में एक स्पष्ट रिपोर्ट जारी करेगी.
कुछ साल पहले चेन्नई आईआईटी में केरल की रहने वाली फातिमा नाम की छात्रा की आत्महत्या की घटना ने तमिलनाडु में सनसनी मचा दी थी. पिछले एक महीने में आईआईटी चेन्नई में आत्महत्या की दो घटनाएं हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले छह सालों में आईआईटी चेन्नई में करीब 11 छात्रों ने आत्महत्या की है. छात्र आत्महत्याओं ने माता-पिता में भय पैदा कर दिया है.
इस बीच, चेन्नई आईआईटी के निदेशक कामकोटि ने कहा कि छात्र आत्महत्या को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और इस संबंध में माता-पिता से उनकी राय मांगी जाएगी.