ETV Bharat / bharat

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनाव: किसी भी दल को नहीं मिला बहुमत - btc election final result

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. इस बार बीटीसी में सरकार बनाने के लिए जरूरी 21 सीटों के लक्ष्य को कोई भी पार्टी हासिल नहीं कर सकी. हालांकि, पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीपीएफ ने चुनाव में 17 सीटें जीतीं.

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनावः 21 सीटों का लक्ष्य नहीं साध पाई कोई पार्टी
बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनावः 21 सीटों का लक्ष्य नहीं साध पाई कोई पार्टी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:22 AM IST

दिसपुर : असम चुनाव आयोग ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार कोई भी पार्टी 21 का आंकड़ा नहीं छू सकी. बोडो टेरिटोरियल काउंसिल में कुल सीटों की संख्या 46 है. उनमें से छह सदस्य गवर्नर के लिए नामित किए गए हैं और अन्य 40 सदस्य मतदान के द्वारा चुने जाते हैं. इसलिए पार्टियों को बीटीसी में सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. लेकिन इस बार ऐसा मुमकिन नहीं हो सका.

पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीपीएफ ने चुनाव में 17 सीटें जीतीं. वहीं बीपीएफ के प्रमुख हाग्रामा महिलारी एक सीट पर जीते, तो दूसरी सीट हार गए. कछुगांव में हगरामा को यूपीपीएल के उम्मीदवार उकील मुसाहारी के साथ 507 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर देबोरगांव में हगरामा ने 1982 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

पढ़ेंः असम बीटीसी चुनाव : पहले चरण में तीन बजे तक 50 फीसद से अधिक वोटिंग

हालांकि, यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोरो कोकलबरी और गोईबारी दोनों सीट जीत गए, लेकिन पार्टी को केवल 12 सीटें मिलीं. यहां बीटीसी चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस और गण सुरक्षा पार्टी ने एक-एक सीट जीती.

दिसपुर : असम चुनाव आयोग ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार कोई भी पार्टी 21 का आंकड़ा नहीं छू सकी. बोडो टेरिटोरियल काउंसिल में कुल सीटों की संख्या 46 है. उनमें से छह सदस्य गवर्नर के लिए नामित किए गए हैं और अन्य 40 सदस्य मतदान के द्वारा चुने जाते हैं. इसलिए पार्टियों को बीटीसी में सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. लेकिन इस बार ऐसा मुमकिन नहीं हो सका.

पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीपीएफ ने चुनाव में 17 सीटें जीतीं. वहीं बीपीएफ के प्रमुख हाग्रामा महिलारी एक सीट पर जीते, तो दूसरी सीट हार गए. कछुगांव में हगरामा को यूपीपीएल के उम्मीदवार उकील मुसाहारी के साथ 507 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर देबोरगांव में हगरामा ने 1982 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

पढ़ेंः असम बीटीसी चुनाव : पहले चरण में तीन बजे तक 50 फीसद से अधिक वोटिंग

हालांकि, यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोरो कोकलबरी और गोईबारी दोनों सीट जीत गए, लेकिन पार्टी को केवल 12 सीटें मिलीं. यहां बीटीसी चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस और गण सुरक्षा पार्टी ने एक-एक सीट जीती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.