ETV Bharat / bharat

BSP Second List Of Candidates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, बीएसपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 17 नेताओं को दिया टिकट - बीएसपी

BSP Second List Of Candidates छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 17 नेताओं को टिकट दिया गया है. Chhattisgarh Elections 2023

BSP Second List Of Candidates
छत्तीसगढ़ में बीएसपी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 17 प्रत्याशियों को टिकट देने की घोषणा इस लिस्ट के माध्यम से की गई है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किया था.

BSP Second List Of Candidates In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीएसपी की दूसरी लिस्ट
BSP Second List Of Candidates In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीएसपी की दूसरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में बीएसपी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट में किसे मिला टिकट : दूसरी लिस्ट में किन चेहरों को टिकट दिया गया है. उस पर एक नजर डालते हैं.

  1. भटगांव से नरेंद्र साहू
  2. पत्थलगांव से इनोसेंट कुजूर
  3. सारंगढ़ से नारायण रत्नाकर
  4. धर्मजयगढ़ से सत्यवती राठिया
  5. रामपुर से जगत राम राठिया
  6. सरायपाली से जय नारायण किशोर
  7. खल्लारी से सुफल साहू
  8. कुरूद से लाभचंद पटेल
  9. पंडरिया से चैतराम राज
  10. डोंगरगढ़ से बहादुर कुर्रे
  11. भानुप्रतापपुर से जालम सिंह
  12. केशकाल से दिनेश कुमार मरकाम
  13. कोंडागांव से गिरधर नेताम
  14. बस्तर से रामाधार बघेल
  15. जगदलपुर से संपत कश्यप
  16. बीजापुर से अजय कुडीयम
  17. कोटा से मासा मरकामी

बीएसपी ने गोंगपा से किया गठबंधन: बीएसपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में गोंगपा यानी कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन किया है. इसके तहत दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में जोगी कांग्रेस से गठबंधन किया था. उस चुनाव में बीएसपी को दो सीटें प्रदेश में मिली थी. इस बार गोंगपा से बीएसपी ने चुनावी गठजोड़ किया है. इस गठबंधन के तहत बीएसपी राज्य में 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि गोंगपा यानी की जीजीपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

BSP And GGP Alliance In Chhattisgarh: बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मिलाया हाथ, कांग्रेस और बीजेपी को हराने का किया दावा, जानिए दोनों दलों की सियासी प्लानिंग
बसपा ने सभी 11 प्रत्याशी किए घोषित, रायपुर से खिलेश्वर साहू को टिकट
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

बीएसपी ने 9 अगस्त 2023 को पहली लिस्ट जारी की थी, इसमें कुल 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.

  1. जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा
  2. पामगढ़ से इंदु बंजारे
  3. मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर
  4. बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी
  5. नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेई
  6. जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी
  7. अकलतरा से डॉ विनोद शर्मा
  8. बिलाईगढ़ से श्याम टंडन
  9. सामरी से आनंद तिग्गा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 17 प्रत्याशियों को टिकट देने की घोषणा इस लिस्ट के माध्यम से की गई है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किया था.

BSP Second List Of Candidates In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीएसपी की दूसरी लिस्ट
BSP Second List Of Candidates In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीएसपी की दूसरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में बीएसपी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट में किसे मिला टिकट : दूसरी लिस्ट में किन चेहरों को टिकट दिया गया है. उस पर एक नजर डालते हैं.

  1. भटगांव से नरेंद्र साहू
  2. पत्थलगांव से इनोसेंट कुजूर
  3. सारंगढ़ से नारायण रत्नाकर
  4. धर्मजयगढ़ से सत्यवती राठिया
  5. रामपुर से जगत राम राठिया
  6. सरायपाली से जय नारायण किशोर
  7. खल्लारी से सुफल साहू
  8. कुरूद से लाभचंद पटेल
  9. पंडरिया से चैतराम राज
  10. डोंगरगढ़ से बहादुर कुर्रे
  11. भानुप्रतापपुर से जालम सिंह
  12. केशकाल से दिनेश कुमार मरकाम
  13. कोंडागांव से गिरधर नेताम
  14. बस्तर से रामाधार बघेल
  15. जगदलपुर से संपत कश्यप
  16. बीजापुर से अजय कुडीयम
  17. कोटा से मासा मरकामी

बीएसपी ने गोंगपा से किया गठबंधन: बीएसपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में गोंगपा यानी कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन किया है. इसके तहत दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में जोगी कांग्रेस से गठबंधन किया था. उस चुनाव में बीएसपी को दो सीटें प्रदेश में मिली थी. इस बार गोंगपा से बीएसपी ने चुनावी गठजोड़ किया है. इस गठबंधन के तहत बीएसपी राज्य में 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि गोंगपा यानी की जीजीपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

BSP And GGP Alliance In Chhattisgarh: बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मिलाया हाथ, कांग्रेस और बीजेपी को हराने का किया दावा, जानिए दोनों दलों की सियासी प्लानिंग
बसपा ने सभी 11 प्रत्याशी किए घोषित, रायपुर से खिलेश्वर साहू को टिकट
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

बीएसपी ने 9 अगस्त 2023 को पहली लिस्ट जारी की थी, इसमें कुल 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.

  1. जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा
  2. पामगढ़ से इंदु बंजारे
  3. मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर
  4. बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी
  5. नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेई
  6. जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी
  7. अकलतरा से डॉ विनोद शर्मा
  8. बिलाईगढ़ से श्याम टंडन
  9. सामरी से आनंद तिग्गा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.