जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार रात पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के दो संदिग्ध ड्रोन मार गिराए.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि दोनों घटनाएं अमृतसर जिले के अग्रिम इलाकों में हुईं. उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर के उधर धारीवाल गांव से बरामद हुआ.
प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित हवाई यान (यूएवी) को मार गिराया. उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300’ अमृतसर के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की. प्रवक्ता के अनुसार, दूसरे मामले में ड्रोन से दो पैकेट जुड़े हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई है.
क्षेत्र की शुरुआती तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने खेतों से आंशिक रूप से टूटी हालत में एक काले रंग का ड्रोन बरामद किया. दूसरी घटना के बारे में, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया और तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया.
बीएसएफ फ्रंटियर पंजाब ने ट्वीट किया कि यह उल्लेखनीय है कि अमृतसर में एक रात में मार गिराया गया दूसरा ड्रोन है. हालांकि बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान की तरफ से भेजा जाने वाला यह पहला ड्रोन नहीं था. इससे पहले भी बीएसएफ ने कई ड्रोनों को नष्ट किया है और कई किलोग्राम हेरोइन पकड़ा है.
यह भी पढ़ें: NIA Conducts Searches : आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में 15 जगहों पर NIA की छापेमारी