तरनतारन : भारत-पाकिस्तान के खालसा सेक्टर से हेरोइन की तस्करी की एक बड़ी साजिश का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है. बीएसएफ की 103 वीं बटालियन ने हेरोइन के 14 पैकेज बरामद किए और एक तस्कर को मार गिराया है. हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 70 करोड़ है.
रात के अंधेरे में पाकिस्तान द्वारा तस्करी की जा रही थी, लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया गया. शनिवार की सुबह खालसा सेक्टर में तैनात बीएसएफ कर्मियों ने सीमा पार से कुछ हरकत को देखा. जवानों ने तुरंत कार्रवाई की. जब बीएसएफ के जवानों ने तस्करों को ललकारा तो वे नहीं रुके, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने गोलियां चला दीं. फिर तस्करों ने हेरोइन को सीमा पार फेंक दिया और भाग गए.
कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर हेरोइन की बड़ी खेप भारत ले जा रहे थे, लेकिन बीएसएफ ने इसे कामयाब नहीं होने दिया.
यह भी पढ़ें-तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल आतंकवादी सांबा से गिरफ्तार
बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने देर रात 2:30 बजे सीमा पर बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और खतरे को भांपते हुए उन्होंने गोली चलाई.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह तलाश अभियान चलाया गया तो वहां एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद हुआ. शव के पास ही हेरोइन के 14 पैकेट, एक मैग्जीन, छह गोलियां और दो मोबाइल फोन मिले हैं.