ETV Bharat / bharat

BSF ने कच्छ से 11 पाकिस्तानी बोट पकड़े, सर्च ऑपरेशन जारी - कच्छ से 11 पाकिस्तानी बोट पकड़े

बीएसएफ जवानों ने गुजरात के कच्छ जिले में यूएवी मिशन के दौरान हरमिनाला इलाके में मछली पकड़ने वाली 11 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त (Fishing Boats Seized Pakistani in Kutch Gujarat) किया है.

The Border Security Force
कच्छ की समुद्री सीमा
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:03 PM IST

अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक समुद्री सीमा के साथ लगने वाले हरमिनाला इलाके में मछली पकड़ने वाली 11 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त (Fishing Boats Seized Pakistani in Kutch Gujarat) किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि जब्ती के बाद सुरक्षा एजेंसी ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान (security agency launched a search operation) शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौकाएं भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई हैं.

पढ़ें:अमृतसर में ड्रोन से फेंका गया विस्फोटक, BSF चला रही सर्च अभियान

बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक ने बताया कि एक नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का एक विहंगम दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में एक कैमरा-माउंटेड यूएवी जारी किया था. ऐसे ही एक यूएवी मिशन के दौरान, हमें पास के नाले में मछली पकड़ने वाली नौ नावें मिलीं. बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं.

उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे. मलिक ने कहा कि 11 नावों की बरामदगी (BSF seized pak boats in haraminala) के बाद हमने खाड़ी क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया है. क्योंकि, हमें संदेह है कि कुछ और नावें भी हो सकती हैं. यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं जो हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ कर चुके हों.

(पीटीआई-इनपुट)

अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक समुद्री सीमा के साथ लगने वाले हरमिनाला इलाके में मछली पकड़ने वाली 11 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त (Fishing Boats Seized Pakistani in Kutch Gujarat) किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि जब्ती के बाद सुरक्षा एजेंसी ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान (security agency launched a search operation) शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौकाएं भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई हैं.

पढ़ें:अमृतसर में ड्रोन से फेंका गया विस्फोटक, BSF चला रही सर्च अभियान

बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक ने बताया कि एक नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का एक विहंगम दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में एक कैमरा-माउंटेड यूएवी जारी किया था. ऐसे ही एक यूएवी मिशन के दौरान, हमें पास के नाले में मछली पकड़ने वाली नौ नावें मिलीं. बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं.

उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे. मलिक ने कहा कि 11 नावों की बरामदगी (BSF seized pak boats in haraminala) के बाद हमने खाड़ी क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया है. क्योंकि, हमें संदेह है कि कुछ और नावें भी हो सकती हैं. यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं जो हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ कर चुके हों.

(पीटीआई-इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.