नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की टीम ने एक बार फिर बोर्डर पार से ड्रग्स तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब बॉर्डर के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6:45 के आसपास बीएसएफ की टीम को तरन-तारन जिला के कलसिया गांव में संदिग्ध पैकेट नजर आया. जब टीम ने बारीकी से जांच की तो एक पैकेट बरामद किया गया. उसके अंदर 2 किलो 350 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया, जिसे येलो कलर की टेप में पैक करके रखा गया था. जिसकी कीमत 11 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है.
बॉर्डर पार से तस्करी करने वाले तस्करों ने बीएसएफ की टीम से नजर बचाकर इस पैकेट को आधी रात को यहां पर डाला था, लेकिन अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने ड्रग तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब फ्रंटियर की टीम को आधी रात ही बॉर्डर पर ड्रोन के द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई थी और उसके बाद जवान अलर्ट हो गए थे. लगातार सर्च अभियान के बाद सुबह गांव के खेत में यह पैकेट बरामद किया गया. जिसकी तलाशी लेने पर हेरोइन निकला. बाद में भी सर्च ऑपरेशन करके यह पता लगाने की कोशिश किया गया की कहीं और तो आसपास कोई पैकेट तो नही है.
उन्होंने कहा कि लगातार इसी तरह की कार्रवाई बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान कर रहे हैं. किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत एक्शन लेते हैं. कोई ड्रोन नजर आता है तो तुरंत उसे ट्रेक करके उसे मार गिराया जाता है. इस तरह से पहले भी ड्रग तस्करी के मामलों का बीएसएफ की टीम ने खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें : Drone Recovered in Punjab: अमृतसर में BSF ने लगातार दूसरे दिन बरामद किया ड्रोन