जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहायक परीक्षण केंद्र उधमपुर में आयोजित एक पासिंग आउट परेड तथा शपथ ग्रहण समारोह में 626 नव आरक्षकों ने भाग लिया. महाराष्ट्र और गुजरात के इन आरक्षकों को अब ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh, DGP, J&K) ने परेड की सलामी ली. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद जवान देश की सेवा में समर्पित हो जाएंगे. इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ेगा. इसमें आंतरिक व बाहरी दोनों तरह की परेशानियां शामिल होंगी. इससे पहले नव परीक्षकों की परेड का नेतृत्व विवेक यादव ने किया.
इस अवसर पर नव परीक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ट्रॉफियां भी दी गईं. समारोह में महा निरीक्षक प्रदीप कटियाल एवं द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र सिहं के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए.
ये भी पढ़ें - BSF में शामिल हुए 404 जवान: कठिन ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, CM ने ली सलामी