मलकानगिरी (ओडिशा) : बीएसएफ के जवानों ने माओवादियों की योजना पर पानी फेरते हुए उनकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि माओवादी आज (मंगलवार) जिले के जोदम्बा (Jodamaba) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कदलीबांधा (Kadalibandha) जंगल में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की रणनीति बना रहे थे, जिसको बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया.
पढ़ें- गैंगस्टर रवि पुजारी मुंबई पुलिस की हिरासत में, आज मकोका कोर्ट में होगी पेशी
माओवादियों की इस रणनीति का खुलासा तब हुआ जब बीएसएफ के जवान कदलीबांधा जंगल में एक नियमित तलाशी अभियान पर थे, इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरामद साम्रगी में पांच किलोग्राम टिफिन बम, दो आईईडी (IED), एक माओवादी वर्दी समेत तार और बैटरी शामिल हैं.
वहीं, बीएसएफ के जवानों ने टिफिन बमों के साथ-साथ IED बमों को डिफ्यूज कर माओवादियों के घिनौने मंसूबों को नाकाम कर दिया है.