ETV Bharat / bharat

BSF जवान ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

author img

By

Published : May 13, 2021, 11:03 AM IST

राजस्थान स्थित जैसलमेर के चिंकारा बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात एक BSF जवान ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली. मृतक जवान मध्यप्रदेश का निवासी था.

जवान ने की आत्महत्या
जवान ने की आत्महत्या

जयपुर : भारत-पाक सीमा से सटे अंतरराष्ट्रीय शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र की चिंकारा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) में तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक बीएसएफ जवान की पहचान प्रेमकुमार यादव के रुप में हुई है. जो हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.

मृतक बीएसएफ जवान भिंड मध्यप्रदेश का निवासी था. जानकारी के अनुसार जवान 30 अप्रैल को 1 महीने की छुट्टी के बाद घर से वापस ड्यूटी पर लौटा था. बताया जा रहा है कि वो घरेलू परिस्थितियों के कारण तनाव में था. इसी कारण से 12 मई को उसने अपनी सरकारी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें : आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल, एक लाख से अधिक लोगों ने दी जान

BSF जवान के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने शाहगढ़ पुलिस थाना को इसकी सूचना दी. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं बीएसएफ ने भी अपने स्तर पर आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर : भारत-पाक सीमा से सटे अंतरराष्ट्रीय शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र की चिंकारा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) में तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक बीएसएफ जवान की पहचान प्रेमकुमार यादव के रुप में हुई है. जो हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.

मृतक बीएसएफ जवान भिंड मध्यप्रदेश का निवासी था. जानकारी के अनुसार जवान 30 अप्रैल को 1 महीने की छुट्टी के बाद घर से वापस ड्यूटी पर लौटा था. बताया जा रहा है कि वो घरेलू परिस्थितियों के कारण तनाव में था. इसी कारण से 12 मई को उसने अपनी सरकारी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें : आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल, एक लाख से अधिक लोगों ने दी जान

BSF जवान के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने शाहगढ़ पुलिस थाना को इसकी सूचना दी. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं बीएसएफ ने भी अपने स्तर पर आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.