जैसलमेर : जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान 105 mm गन का गोला टारगेट से पहले ही फट गया, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं 3 अन्य जवान घायल हो गए.
गुजरात के भुज से बीएसएफ की 1077 वीं बटालियन पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास करने आई है. मंगलवार देर रात 105 mm गन से अभ्यास के दौरान हादसा हो गया. गोला टारगेट से पहले फट गया.
इस हादसे में बीएसएफ जवान सतीश कुमार (32) निवासी आगरा शहीद हो गए. तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
हादसे में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह को पोखरण स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें : सेना भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
गौरतलब है कि हाल ही में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 105 mm गन के अभ्यास के दौरान बैरल फटने से एक जवान घायल हुआ था, एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है जिसमें टारगेट से पहले ही गोला फट गया.