अगरतला: असम में प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. इस बारे में खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना शुक्रवार को उत्तरी त्रिपुरा जिले के आनंदबाजार पुलिस थाने के अंतर्गत सुबह करीब 8.30 बजे सिमनापुर सीमा चौकी पर हुई.
-
HC Girjesh Kr Uddey succumbed during treatment of the bullet injuries he suffered. He was part of a BSF patrol team that came under firing in Sector Panisagar, Tripura by suspected NLFT(BM) insurgents. https://t.co/a04De4uGXN pic.twitter.com/TutmyP1o7j
— ANI (@ANI) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">HC Girjesh Kr Uddey succumbed during treatment of the bullet injuries he suffered. He was part of a BSF patrol team that came under firing in Sector Panisagar, Tripura by suspected NLFT(BM) insurgents. https://t.co/a04De4uGXN pic.twitter.com/TutmyP1o7j
— ANI (@ANI) August 19, 2022HC Girjesh Kr Uddey succumbed during treatment of the bullet injuries he suffered. He was part of a BSF patrol team that came under firing in Sector Panisagar, Tripura by suspected NLFT(BM) insurgents. https://t.co/a04De4uGXN pic.twitter.com/TutmyP1o7j
— ANI (@ANI) August 19, 2022
इस बारे में खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना शुक्रवार को उत्तरी त्रिपुरा जिले के आनंदबाजार पुलिस थाने के अंतर्गत सुबह करीब 8.30 बजे सिमनापुर सीमा चौकी पर हुई. अधिकारी के मुताबिक हर दिन की तरह आज भी बीएसएफ के जवान सिमनापुर सीमा चौकी में सीमावर्ती इलाकों में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान कांटेदार तार की बाड़ के दूसरी तरफ घात लगाकर बैठे एनएलएफटी उग्रवादियों ने अचानक बीएसएफ जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.लेकिन इसी बीच बीएसएफ के 145 बटालियन के हेड कांस्टेबल गिरजेश कुमार को चार गोलियां लगीं जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अगरतला लाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी गोलीबारी तेज कर दी, इस पर उग्रवादी बांग्लादेश की तरफ जंगल की ओर भाग गए. बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शहीद हुए जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अगरतला के जीबी पंत अस्पताल भेज दिया गया है. शहीद हवलदार मध्य प्रदेश का रहने वाला बीएसएफ की 145 बटालियन का था. वहीं घटना के तुरंत बाद बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. बता दें कि त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है.
ये भी पढ़ें - BSF को जल्द मिलेगा एंटी ड्रोन गन, पाकिस्तान से सटी सीमा पर होंगे तैनात