ETV Bharat / bharat

बॉर्डर पर 2 पाक घुसपैठिए को मार गिराने का मामला, BSF ने तीसरे दिन पाक रेंजर्स को सौंपे शव - BSF hands over body of intruder

बाड़मेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर मारे गए दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए के शवों को पाक रेंजर्स को सौंप (Two Pakistani Killed in Barmer) दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों के शव को मोर्चरी से बॉर्डर तक लाया गया.

BSF killed Pakistani intruders
पाक को रेंजर्स को सौंपे गए शव
author img

By

Published : May 4, 2023, 1:28 PM IST

Updated : May 4, 2023, 1:40 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. कार्रवाई के 3 दिनों के बाद गुरुवार को दोनों घुसपैठिए के शवों को पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया है. बुधवार को शवों का बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया था. आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शवों को बॉर्डर के लिए ले जाया गया.

पाक रेंजर्स को सौंपे गए शव: सीमा सुरक्षा बल ने बाड़मेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाक घुसपैठियों को 3 दिन पहले मार गिराया था. इसके बाद मंगलवार को दोनों शवों को बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. बुधवार को दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की गई. इसके बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीएसएफ के जवान दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी से लेकर मुनाबाव बॉर्डर के लिए रवाना हुए.

पढ़ें. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ की कार्रवाई, 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

बॉर्डर पर पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग के बाद तीसरे दिन शवों को पाक रेंजर्स को सौंप दिए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह के अनुसार पाक घुसपैठिए के शवों को गुरुवार सुबह बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी से रवाना किया गया है. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पाक के अमरकोट पुलिस और पाक रेंजर्स को दोनों शव सुपुर्द किए गए हैं.

पाक के खोखरापार निवासी : बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दो बार बॉर्डर पर दो बार फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया गया. दूसरे दौर की फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने दोनों घुसपैठिए के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की. तीसरे दिन घुसपैठिए की शिनाख्त शहाबुद्दीन (28) पुत्र अनवर खान और रमजान (51) पुत्र मजीब निवासी खोखरापार पाकिस्तान के रूप में की गई.

बता दें कि जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गडरारोड पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार रात को भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे सीमा सुरक्षा बल के 13 बटालियन के जवानों ने दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए को चेतावनी देने के बाद मार गिराया था. इनके कब्जे से तीन हेरोइन के पैकेट, मोबाइल, टॉर्च आदि सामान मिला था.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. कार्रवाई के 3 दिनों के बाद गुरुवार को दोनों घुसपैठिए के शवों को पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया है. बुधवार को शवों का बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया था. आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शवों को बॉर्डर के लिए ले जाया गया.

पाक रेंजर्स को सौंपे गए शव: सीमा सुरक्षा बल ने बाड़मेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाक घुसपैठियों को 3 दिन पहले मार गिराया था. इसके बाद मंगलवार को दोनों शवों को बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. बुधवार को दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की गई. इसके बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीएसएफ के जवान दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी से लेकर मुनाबाव बॉर्डर के लिए रवाना हुए.

पढ़ें. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ की कार्रवाई, 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

बॉर्डर पर पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग के बाद तीसरे दिन शवों को पाक रेंजर्स को सौंप दिए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह के अनुसार पाक घुसपैठिए के शवों को गुरुवार सुबह बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी से रवाना किया गया है. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पाक के अमरकोट पुलिस और पाक रेंजर्स को दोनों शव सुपुर्द किए गए हैं.

पाक के खोखरापार निवासी : बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दो बार बॉर्डर पर दो बार फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया गया. दूसरे दौर की फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने दोनों घुसपैठिए के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की. तीसरे दिन घुसपैठिए की शिनाख्त शहाबुद्दीन (28) पुत्र अनवर खान और रमजान (51) पुत्र मजीब निवासी खोखरापार पाकिस्तान के रूप में की गई.

बता दें कि जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गडरारोड पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार रात को भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे सीमा सुरक्षा बल के 13 बटालियन के जवानों ने दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए को चेतावनी देने के बाद मार गिराया था. इनके कब्जे से तीन हेरोइन के पैकेट, मोबाइल, टॉर्च आदि सामान मिला था.

Last Updated : May 4, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.