बाड़मेर : राजस्थान की पाकिस्तान से लगती सीमा पर बाड़मेर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पकड़ा है. इसकी पुष्टि सीमा डीआईजी विनीत कुमार ने की है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठिए से लगातार पूछताछ में जुटी हुई हैं.
मुनाबाव क्षेत्र में पाकिस्तान से तारबंदी क्रॉस करते हुए (Pakistani intruder caught on Munabao border) मोहित उत्तर सुमेर खान निवासी पाकिस्तान को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने के लिए बॉर्डर पर लगातार घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद से ही सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे अलर्ट है.
यह भी पढ़ें. सलमान खुर्शीद ने 'जी-23' पर साधा निशाना, बोले- 'सर्जरी' की जरूरत
बता दें कि 2 दिन पहले ही BSF ने पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी के मामले में कुख्यात तस्कर हालिया को बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. उससे भी लगातार पूछताछ की जा रही थी. अब तक की जानकारी के अनुसार घुसपैठिए से मुनाबाव में पुलिस बीएसएफ सुरक्षा और खुफिया एजेंसी यह बात पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसने भारत में घुसपैठ क्यों और किस इरादे से की थी.