चंडीगढ़: फिरोजपुर जिले में पाकिस्तानी सीमा पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. दारासर बॉर्डर पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस की पाकिस्तान तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई और इस गोलीबारी के दौरान बीएसएफ ने 2 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक को गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर है (Two Pak Smugglers Held ). इस ऑपरेशन के दौरान 29.26 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है.
-
Big Blow to Trans Border narcotic network: Border Security Force & Punjab Police, in a joint operation have seized 26 packets of Heroin (29.26 Kg)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Arrested Two Pak nationals. One Pak national injured in exchange of fire with security forces (1/2) pic.twitter.com/C7TXn7vESL
">Big Blow to Trans Border narcotic network: Border Security Force & Punjab Police, in a joint operation have seized 26 packets of Heroin (29.26 Kg)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 21, 2023
Arrested Two Pak nationals. One Pak national injured in exchange of fire with security forces (1/2) pic.twitter.com/C7TXn7vESLBig Blow to Trans Border narcotic network: Border Security Force & Punjab Police, in a joint operation have seized 26 packets of Heroin (29.26 Kg)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 21, 2023
Arrested Two Pak nationals. One Pak national injured in exchange of fire with security forces (1/2) pic.twitter.com/C7TXn7vESL
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Punjab DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने सीमा पार नशीली दवाओं की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान 26 पैकेट (29.26 किलोग्राम) हेरोइन जब्त की गई है और 2 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलों के साथ फायरिंग में 1 पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया है. एफआईआर एसएसओसी फाजिल्का में दर्ज की गई है. जांच जारी है
2 तस्कर गिरफ्तार: आपको बता दें कि यह घटना तड़के सुबह के आसपास की है. इस घटना के बाद बीएसएफ अधिकारियों को एक नीले ड्रम में कुल 26 पैकेट मिले, जिनका वजन करीब 29.26 किलोग्राम था. इस बीच जवानों ने 2 तस्करों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है.
ज्वॉइंट ऑपरेशन: बीएसएफ और पंजाब पुलिस (सीआई फिरोजपुर) ने गट्टी मटौर गांव के पास सतलुज नदी के तट पर एक संयुक्त अभियान चलाया. जवानों ने पहले तो उन्हें ललकारा, लेकिन बाद में खतरे को भांपते हुए जवानों ने तस्करों पर फायरिंग शुरू कर दी, तस्करों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी दौरान एक तस्कर के हाथ में गोली लग गई. इसके बाद बीएसएफ और सीआई फिरोजपुर ने 2 तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल तस्कर को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया.