नई दिल्ली : बीओपी ऑक्ट्रोई (BOP Octroi) की अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) पर आज बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स कमांडेंट स्तर की सीमा बैठक हुई. इस दौरान पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा आईबी के उल्लंघन को लेकर बीएसएफ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और पाक कमांडर को इस तरह की गतिविधियां नहीं करने की बात कही.
बैठक के दौरान, दोनों सीमा सुरक्षा बलों के कमांडरों ने सीमा स्तंभों के रखरखाव और सीमा पर नवीनतम बुनियादी ढांचा गतिविधियों, पाकिस्तान ड्रोन संचालन और अन्य गतिविधियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के रक्षा निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई. दोनों कमांडरों ने आपसी समझ के साथ सभी परिचालन मामलों और सीमा मुद्दों को हल करने पर भी सहमति व्यक्त की. दोनों कमांडरों ने सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए काम करने पर सहमति जताई.
पढ़ें :- पाकिस्तान से आया ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने की 11 राउंड फायरिंग
बता दें कि इंटरनेशल बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद ये पहली बैठक थी.