बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भाजपा से त्याग पत्र दे दिया है. वह कर्नाटक के प्रमुख लिंगायत नेता हैं. भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है. अब मीडिया में चर्चा है कि वह कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. इससे पहले सावदी ने पार्टी छोड़ दी थी. वह कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं. वह अथानी सीट से चुनाव लडे़ंगे.
जगदीश शेट्टार क्योंकि लिंगायत समुदाय से आते हैं, लिहाजा पार्टी के कुछ लोगों ने माना है कि नुकसान हो सकता है. माना जाता है कि लिंगायत समुदाय के बीच भाजपा सबसे अधिक पॉपुलर है. जगदीश शेट्टार 2012-13 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वह छह बार विधायक चुने गए हैं. 2014-18 के बीच वह प्रतिपक्ष के नेता थे. उस समय कांग्रेस की सरकार थी और सिद्दारमैया मुख्यमंत्री थे. बीएस येदियुरप्पा की सरकार में भी वह अहम मंत्री थे. वह बागलकोट के बादामी तालुक से आते हैं. एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. वह आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं.
पहली बार वह हुबली से 1994 में विधायक बने थे. 1999 और 2004 में भी वह इसी सीट से विधायक बने. 2008 से वह हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. टिकट बंटवारे से पहले ही शेट्टार ने घोषणा कर दी थी कि वह चुनाव लड़ेंगे और उनका टिकट कटा, तो वह निर्दलीय भी जरूर लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वह भाजपा से नहीं लड़ेंगे, तो कम से कम 20-25 सीटों पर भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं. अगर पार्टी उनका टिकट काटना चाहती थी, तो उन्हें दो तीन महीने पहले ही बता देते.
आपको बता दें कि जगदीश शेट्टार जिस इलाके से आते हैं, उसी इलाके से प्रह्लाद जोशी और सीएम बोम्मई भी आते हैं. इस बीच बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि न तो सावदी और न ही जगदीश शेट्टार के जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर पड़ेगा. येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं. वह लिंगायत समुदाय के सबसे लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें नई भूमिका दी है.
येदियुरप्पा ने कहा कि सावदी अगर पार्टी में रहते, तो हम उन्हें मंत्री बनवा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. उन्होंने कहा कि इसी तरह से शेट्टार कर रहे हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि शेट्टार को लगता है कि वह 20-25 सीटों पर पार्टी को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन वह ऐसा सोचते हैं, तो वह गलत हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को हुबली-धारवाड़ इलाके में कोई नहीं हरा सकता है. येदियुरप्पा ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और शेट्टार को एक्सपोज करेंगे. पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने ईश्वरप्पा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ईश्वरप्पा ने पूरी स्थिति को समझा है. पार्टी ने उनका भी टिकट काट दिया.
ये भी पढ़ें : मुस्लिमों के लिए आरक्षण खत्म: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद कर्नाटक भाजपा उत्साहित