चित्तौड़गढ़. जिले के बिजयपुर थाना इलाके के पचुंडल गांव में एक विधवा की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. उसका सिर और धड़ घर में ही अलग-अलग पड़ा मिला. हत्या की वारदात 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. शव पूरी तरह से सड़ चुका था और गंध मार रहा था. परिजन शुक्रवार सुबह घर पहुंचे तो अंदर से कुंडी लगी मिली. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देख परिजन सन्न रह गए.
सूचना पर गंगरार के पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह और बिजयपुर पुलिस थाने से एएसआई सुरेश गिरि आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार पचुंडल निवासी प्रेम कंवर उर्फ बेबी (48) पत्नी दिवंगत प्रताप सिंह परिवार से अलग ही रह रही थी. सोमवार से प्रेम कंवर अपने घर के बाहर नहीं निकली थी. शुक्रवार को सुबह भाई महेंद्र सिंह अपने बच्चों के साथ उसके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी. इसपर महेंद्र सिंह ने दरवाजे को धक्का देकर खोला और अंदर गया तो कमरे में प्रेम कंवर मृत मिली. उसका धड़ पड़ा था और सिर गायब था. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी वहीं गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मकान को खंगाला तो दूसरे हिस्से में सिर पड़ा मिला.
पढ़ें. जयपुर में 22 साल के युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
सरपंच रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रेम कंवर की शादी सुवावा गांव में करवाई गई थी. वह लगभग 15 साल से अपने पिता भंवर सिंह के यहां रह रही थी. उसके पति प्रताप सिंह की 7-8 साल पहले मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से ही प्रेम कंवर अपने मायके में रहने लगी थी. सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. महिला के भाई का परिवार आगे के हिस्से में रहता है जबकि प्रेमकंवर पीछे के दो हिस्सों में रह रही थी. जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम पहुंची और मौके पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेश गिरि ने बताया कि शव को जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर लाकर पोस्टमार्टम कराया गया. भाई महेंद्र सिंह की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा तय की जाएगी.