अदोनी: जहां एक ओर कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए जी-जान से मेहनत करते हैं, वहीं विभाग में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो जनता के बीच पुलिस की छवि को पलीता लगाने का काम भी करते हैं. एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के अदोनी में सामना आया, जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने चालान करने के नाम पर एक दंपति के साथ बर्बरतपूर्ण व्यवहार किया. पुलिसकर्मियों ने उस दंपति के साथ सरेराह मारपीट की.
इतना ही नहीं अब इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. जानकारी के अनुसार यह मामला कुरनूल जिले के अदोनी वन कस्बे के पुलिस थाने के पास का है, जहां कुछ पुलिसकर्मी मोटर चालकों से ई-चालान की वसूली कर रहे थे. इसी के चलते गुरुवार को दो सिपाहियों ने दोपहिया वाहन पर जा रहे एक दंपति को पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और उनका चालान काटने के लिए कहने लगे.
पढ़ें: Vande Bharat Express: तस्वीर खींचने के लिए ट्रेन में चढ़ा, दरवाजा बंद होने से अंदर ही फंसा
पुलिस ने दोपहिया सवाल दंपति से कहा कि उनके ई-चालान का जुर्माना अभब बकाया है और उन्हें जुर्माने को अभी भरने के लिए कहा. लेकिन दंपति ने उस वक्त पैसे पास में न होने की बात कही और यह भी कहा कि वह बाद में जुर्माना भर देंगे. लेकिन इस बात को लेकर पीड़ित दंपति और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान दो नाराज कांस्टेबलों ने दंपति के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने वाहन चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है.