ETV Bharat / bharat

भारत-ईयू ने की रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा, कोरोना से निपटने पर भी चर्चा

भारत-यूरोपीय संघ ने ब्रसेल्स में रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की. दोनों पक्षों ने COVID-19 महामारी से निपटने के सर्वोत्तम तरीकों और अर्थव्यवस्थाओं पर इसके प्रभावों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया. साथ ही कारोबार समझौते पर वार्ता शुरू करने के निर्णय पर अमल के कदमों पर भी चर्चा की.

भारत-यूरोपीय संघ
भारत-यूरोपीय संघ
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (India-EU) ने मंगलवार को कारोबार समझौते पर वार्ता शुरू करने के अपने नेताओं के निर्णय पर अमल करने के कदमों तथा पृथक निवेश संरक्षण समझौते पर बातचीत शुरू करने पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ब्रूसेल्स में भारत यूरोपीय संघ सामरिक गठबंधन की तीसरी समीक्षा बैठक में दोनों पक्षों ने भौगोलिक संकेतकों पर पृथक समझौते पर बातचीत शुरू करने को लेकर चर्चा की.

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने कोविड-19 महामारी से निपटने तथा अर्थव्यवस्थाओं, समाज और लोगों पर इसके प्रभावों को लेकर मिलकर काम करने के रास्तों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि 8 मई 2021 को भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के मद्देनजर इस चर्चा में भारत और ईयू के सामरिक गठबंधन की समग्र समीक्षा की गई.
इससे पहले 8 मई 2021 की बैठक में भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की गई थी जिसका मागदर्शन 'भारत-यूरोपीय संघ सामरिक गठबंधन : 2025 का खाका' करता है.

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस बैठक में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों, जैव विविधता नुकसान और प्रदूषण तथा आसन्न जलवायु सीओपी26 की सफलता के लिये योगदान देने जैसे विषयों पर चर्चा की गई.

पढ़ें- विश्व शांति के लिए भारत और ईयू की साझेदारी बेहद जरूरी : पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ने संतुलित, महत्वाकांक्षी, समग्र और आपसी रूप से लाभप्रद कारोबार समझौते को लेकर वार्ता शुरू करने के दोनों पक्षों के नेताओं द्वारा लिये गए निर्णय पर अमल करने के अगले कदमों के बारे में चर्चा की. दोनों पक्षों ने पृथक निवेश संरक्षण समझौते पर बातचीत शुरू करने पर भी चर्चा की.

नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (India-EU) ने मंगलवार को कारोबार समझौते पर वार्ता शुरू करने के अपने नेताओं के निर्णय पर अमल करने के कदमों तथा पृथक निवेश संरक्षण समझौते पर बातचीत शुरू करने पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ब्रूसेल्स में भारत यूरोपीय संघ सामरिक गठबंधन की तीसरी समीक्षा बैठक में दोनों पक्षों ने भौगोलिक संकेतकों पर पृथक समझौते पर बातचीत शुरू करने को लेकर चर्चा की.

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने कोविड-19 महामारी से निपटने तथा अर्थव्यवस्थाओं, समाज और लोगों पर इसके प्रभावों को लेकर मिलकर काम करने के रास्तों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि 8 मई 2021 को भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के मद्देनजर इस चर्चा में भारत और ईयू के सामरिक गठबंधन की समग्र समीक्षा की गई.
इससे पहले 8 मई 2021 की बैठक में भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की गई थी जिसका मागदर्शन 'भारत-यूरोपीय संघ सामरिक गठबंधन : 2025 का खाका' करता है.

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस बैठक में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों, जैव विविधता नुकसान और प्रदूषण तथा आसन्न जलवायु सीओपी26 की सफलता के लिये योगदान देने जैसे विषयों पर चर्चा की गई.

पढ़ें- विश्व शांति के लिए भारत और ईयू की साझेदारी बेहद जरूरी : पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ने संतुलित, महत्वाकांक्षी, समग्र और आपसी रूप से लाभप्रद कारोबार समझौते को लेकर वार्ता शुरू करने के दोनों पक्षों के नेताओं द्वारा लिये गए निर्णय पर अमल करने के अगले कदमों के बारे में चर्चा की. दोनों पक्षों ने पृथक निवेश संरक्षण समझौते पर बातचीत शुरू करने पर भी चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.