ETV Bharat / bharat

राजनीतिक अस्थिरता देख बीआरएस ने महाराष्ट्र में विस्तार की दिशा में शुरू किया काम - Telangana Chief Minister KCR

महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बीआरएस पार्टी के विस्तार के लिए काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वह कई स्थानों का दौरा कर चुके हैं और नागपुर में पार्टी कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:28 PM IST

पुणे : राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, इसका फायदा उठाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मराठवाड़ा के सीमावर्ती जिले में कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के साथ ही वहां पर बड़ी बैठकें की हैं. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या भारत राष्ट्र समिति महाराष्ट्र का विकल्प हो सकती है. इसी क्रम में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पालकी महोत्सव अब शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए आलंदी से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और किसान पैदल ही पंढरपुर जा रहे हैं.

पालकी महोत्सव को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इस मार्ग पर दिवेघाट पर एक बड़ा फ्लैक्स लगा दिया है. इसमें तेलंगाना के सीएम के चंंद्रशेखर राव की तस्वीर बनी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैनर अभियान के लिए तेलंगाना सरकार का पैसा खर्च हुआ है. बता दें कि पंढरपुर के दिवंगत विधायक भरत भालके के पुत्र भागीरथ भालके हाल ही में भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए हैं. चूंकि भरत भालके पंढरपुर में एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए पूरे वारकरी पालखी मार्ग पर बैनर लगा दिया गया है.

वहीं तेलंगाना सीएम केसीआर ने अपनी पार्टी का विस्तार करने के साथ ही उसकी कमियों को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी के मद्देनजर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर महाराष्ट्र के औरंगाबाद के नांदेड़ में भी सभाएं कर चुके हैं. इन्हीं सब को देखते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के कोने-कोने में जाने का फैसला किया है. इसी क्रम में तेलंगाना सीएम गुरुवार को नागपुर जाएंगे. उसके बाद वह दोपहर 1.15 बजे भारत राष्ट्र समिति पार्टी, महाराष्ट्र कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. तत्पशचात वह दोपहर 2 बजे सुरेश भट ऑडिटोरियम रेशमबाग में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में विदर्भ में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बैठक को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें - ... तो केसीआर महाराष्ट्र से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव !

पुणे : राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, इसका फायदा उठाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मराठवाड़ा के सीमावर्ती जिले में कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के साथ ही वहां पर बड़ी बैठकें की हैं. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या भारत राष्ट्र समिति महाराष्ट्र का विकल्प हो सकती है. इसी क्रम में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पालकी महोत्सव अब शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए आलंदी से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और किसान पैदल ही पंढरपुर जा रहे हैं.

पालकी महोत्सव को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इस मार्ग पर दिवेघाट पर एक बड़ा फ्लैक्स लगा दिया है. इसमें तेलंगाना के सीएम के चंंद्रशेखर राव की तस्वीर बनी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैनर अभियान के लिए तेलंगाना सरकार का पैसा खर्च हुआ है. बता दें कि पंढरपुर के दिवंगत विधायक भरत भालके के पुत्र भागीरथ भालके हाल ही में भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए हैं. चूंकि भरत भालके पंढरपुर में एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए पूरे वारकरी पालखी मार्ग पर बैनर लगा दिया गया है.

वहीं तेलंगाना सीएम केसीआर ने अपनी पार्टी का विस्तार करने के साथ ही उसकी कमियों को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी के मद्देनजर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर महाराष्ट्र के औरंगाबाद के नांदेड़ में भी सभाएं कर चुके हैं. इन्हीं सब को देखते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के कोने-कोने में जाने का फैसला किया है. इसी क्रम में तेलंगाना सीएम गुरुवार को नागपुर जाएंगे. उसके बाद वह दोपहर 1.15 बजे भारत राष्ट्र समिति पार्टी, महाराष्ट्र कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. तत्पशचात वह दोपहर 2 बजे सुरेश भट ऑडिटोरियम रेशमबाग में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में विदर्भ में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बैठक को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें - ... तो केसीआर महाराष्ट्र से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.