ETV Bharat / bharat

मुंबई के सर जेजे हॉस्पिटल में मिली 130 साल पुरानी रहस्यमयी सुरंग - मुंबई 130 साल पुराना रहस्यमयी सुरंग

मुंबई के सर जेजे हॉस्पिटल में 130 साल पुरानी रहस्यमयी सुरंग मिली है. यह सुरंग 200 मीटर लंबी है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.

British Era Tunnel Found In Mumbai JJ Hospital
मुंबई के सर जेजे हॉस्पिटल में मिला 130 साल पुराना रहस्यमयी सुरंग
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 3:27 PM IST

मुंबई: यहां के प्रसिद्ध सर जेजे हॉस्पिटल में ब्रिटिश कालीन भूमिगत सुरंग मिली है. बताया जा रहा है कि यह सुरंग 130 साल पुरानी और 200 मीटर लंबी है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. यह सुरंग उस वक्त मिली जब एक डॉक्टर बुधवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार एक रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध लगा. फिर उन्होंने जिज्ञासावश उसमें लगे ढक्कन को हटाने का प्रयास किया. जैसे ही कवर हटाया गया, उन्होंने महसूस किया कि कुछ खाली जगह है. उन्होंने छानबीन की. इस दौरान एक सुरंग होने के बारे में पता चला.

यह हिस्सा नर्सिंग कॉलेज का है. लेकिन, वहां मिली इस सुरंग के कारण कई लोगों की जिज्ञासा और बढ़ गई है. इसके बाद सुरक्षा गार्डों की मदद से आगे का निरीक्षण किया गया. फिर इसकी सूचना जेजे अस्पताल द्वारा पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गयी. सबवे जैसा दिखने वाली सुरंग लगभग 200 मीटर लंबी है और इमारत के जीवनकाल को देखते हुए यह 130 साल पुरानी बताई जाती है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि यह मेट्रो डिलीवरी वार्ड से लेकर बच्चों के वार्ड तक है. सर जेजे अस्पताल की इमारतें 177 साल पहले बनी थीं.

इन इमारतों का निर्माण सर जमशेदजी जीजीभोय और सर रॉबर्ट ग्रांट के सहयोग से किया गया था. जमशेदजी जीजीभोय ने 16 मार्च, 1838 को इसके निर्माण के लिए एक लाख रुपये का दान दिया था. फिर 30 मार्च, 1843 को ग्रांट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई. 15 मई, 1845 को मेडिकल छात्रों और मरीजों के लिए ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जमशेदजी जीजीभोय अस्पताल खोला गया.

ये भी पढ़ें-मुंबई: एक वर्षीय बच्ची को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया, दो महिलाएं गिरफ्तार

कुछ साल पहले इसी तरह की एक सुरंग सेंट जॉर्ज इलाके में खोजी गई थी. यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में ऐसी सुरंग मिली है. इससे पहले शहर के कुछ हिस्सों में सुरंग मिल चुकी हैं. इसकी जानकारी मुंबई के कलेक्टर को दे दी गई है और आगे की जानकारी हासिल करने का काम किया जा रहा है.

मुंबई: यहां के प्रसिद्ध सर जेजे हॉस्पिटल में ब्रिटिश कालीन भूमिगत सुरंग मिली है. बताया जा रहा है कि यह सुरंग 130 साल पुरानी और 200 मीटर लंबी है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. यह सुरंग उस वक्त मिली जब एक डॉक्टर बुधवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार एक रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध लगा. फिर उन्होंने जिज्ञासावश उसमें लगे ढक्कन को हटाने का प्रयास किया. जैसे ही कवर हटाया गया, उन्होंने महसूस किया कि कुछ खाली जगह है. उन्होंने छानबीन की. इस दौरान एक सुरंग होने के बारे में पता चला.

यह हिस्सा नर्सिंग कॉलेज का है. लेकिन, वहां मिली इस सुरंग के कारण कई लोगों की जिज्ञासा और बढ़ गई है. इसके बाद सुरक्षा गार्डों की मदद से आगे का निरीक्षण किया गया. फिर इसकी सूचना जेजे अस्पताल द्वारा पुरातत्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गयी. सबवे जैसा दिखने वाली सुरंग लगभग 200 मीटर लंबी है और इमारत के जीवनकाल को देखते हुए यह 130 साल पुरानी बताई जाती है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि यह मेट्रो डिलीवरी वार्ड से लेकर बच्चों के वार्ड तक है. सर जेजे अस्पताल की इमारतें 177 साल पहले बनी थीं.

इन इमारतों का निर्माण सर जमशेदजी जीजीभोय और सर रॉबर्ट ग्रांट के सहयोग से किया गया था. जमशेदजी जीजीभोय ने 16 मार्च, 1838 को इसके निर्माण के लिए एक लाख रुपये का दान दिया था. फिर 30 मार्च, 1843 को ग्रांट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई. 15 मई, 1845 को मेडिकल छात्रों और मरीजों के लिए ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जमशेदजी जीजीभोय अस्पताल खोला गया.

ये भी पढ़ें-मुंबई: एक वर्षीय बच्ची को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया, दो महिलाएं गिरफ्तार

कुछ साल पहले इसी तरह की एक सुरंग सेंट जॉर्ज इलाके में खोजी गई थी. यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में ऐसी सुरंग मिली है. इससे पहले शहर के कुछ हिस्सों में सुरंग मिल चुकी हैं. इसकी जानकारी मुंबई के कलेक्टर को दे दी गई है और आगे की जानकारी हासिल करने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.