ETV Bharat / bharat

हाई वोल्टेज ड्रामा: वक्त पर फेरे लेने नहीं आया दूल्हा, दुल्हन पहुंच गई उसके घर - bride Sat on Grooms Gate

चार दिन पूर्व फेरों पर नहीं पहुंचे शहर की प्रिंस नगर कॉलोनी निवासी मंगेतर के घर के बाहर बीते 24 घंटे से युवती धरने (High Voltage Drama In Bharatpur ) पर बैठी हुई है. वो रात भर घर के बाहर बैठी रही. युवती के इस रुख से हैरान कॉलोनी के लोगों का मजमा लग गया. इसकी खबर पुलिस को लगी तो वो वो मौके पर पहुंची.

राजस्थान
राजस्थान
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 5:09 PM IST

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में शादी से जूड़ा एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा बीते 24 घंटे से देखने को मिल (High Voltage Drama In Bharatpur ) रहा है. यहां फेरों के लिए तय समय पर दूल्हा नहीं आया तो, दुल्हन ही उसके घर पहुंच गई, लेकिन अब दूल्हा भी गायब है, जिसकी वजह से दुल्हन उसके घर के आगे धरने पर बैठ गई है. युवती के इस रुख से हैरान स्थानीय लोगों का मजमा लग गया. इसकी खबर पुलिस को लगी तो वो वो मौके पर पहुंची और वर पक्ष के मकान पर नोटिस चस्पा किया.

बताया जा रहा है कि दूल्हा और उसका परिवार बीते कई दिनों से फरार हैं. धरने पर बैठी युवती (Young Lady Sat outside Her Fiancee Home), अपने मंगेतर की गिरफ्तारी की जिद पर अड़ी हुई है. उधर, मंगेतर की मां ने मौके पर पहुंचकर अपने बेटे के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है.

वक्त पर फेरे लेने नहीं आया दूल्हा, दूल्हन पहुंच गई उसके घर

जानकारी के मुताबिक, खुशबू फौजदार नामक युवती सोमवार रात भर अपने दूल्हे कुशल कुमार के घर के बाहर बैठी रही. रात भर खुशबू से मिलने के लिए दूल्हा या उसके परिवार की तरफ से कोई व्यक्ति नहीं आया. मंगलवार सुबह जैसे ही कॉलोनी में यह बात फैली, मौके पर महिलाओं और लोगों की भीड़ जमा हो गई. खुशबू का आरोप है कि वो उस पर आस-पड़ोस की महिलाओं ने पत्थर भी फेंके और उसको परेशान भी किया गया. खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दूल्हे के मकान पर एक नोटिस चस्पा किया.

सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह ने बताया कि इससे पहले भी दूल्हे के परिवार को नोटिस दिया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई व्यक्ति हाजिर नहीं हुआ. ऐसे में उनके मकान पर दोबारा से नोटिस चस्पा किया गया है. एएसआई मान सिंह ने बताया कि वर पक्ष के सभी लोग फरार चल रहे हैं. युवती खुशबू कुशल से बात करने की जिद पर अड़ी हुई है.

मां बोली, बेटा अस्पताल में भर्ती : घर के बाहर दो दिनों से चल रहे घटनाक्रम के बाद मंगलवार दोपहर को दूल्हे की मां मौके पर पहुंची. उसने मीडिया के सामने कहा कि उसका बेटा बीते कई दिनों से बीमार चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती है. मां ने कहा कि उनके लिए बेटे का इलाज कराना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने दुल्हन के परिवार पर आरोप लगाया कि युवती के पिता ने कुछ दिन पहले घर पर आकर चार मार्च को ही हर हालात में शादी कराने का दबाव डाला था, लेकिन बेटा कुशल की तबीयत सही नहीं होने की वजह से निर्धारित दिन पर फेरे नहीं हो पाए और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुशल के परिवार ने दहेज के सभी आरोपों को झूठा बताया है. साथ ही चेताया है कि पूरे घटनाक्रम को लेकर समाज के लोग पंचायत करने की तैयारी में भी हैं.

बता दें कि खुशबू फौजदार की कुशल कुमार के साथ चार मार्च को शादी होना तय हुआ था. लेकिन चार मार्च को देर रात तक दूल्हा मैरिज होम नहीं पहुंचा. दुल्हन के परिवार का आरोप है कि दूल्हे वाले तय हुए दहेज के अलावा 11 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहा है. लेकिन दुल्हन का परिवार इतनी रकम जुटाने में असमर्थ था, जिसकी वजह से दूल्हा शादी के लिए नहीं आया. इस संबंध में खुशबू के परिवार ने मथुरा गेट थाने में दहेज का मामला भी दर्ज कराया है.

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में शादी से जूड़ा एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा बीते 24 घंटे से देखने को मिल (High Voltage Drama In Bharatpur ) रहा है. यहां फेरों के लिए तय समय पर दूल्हा नहीं आया तो, दुल्हन ही उसके घर पहुंच गई, लेकिन अब दूल्हा भी गायब है, जिसकी वजह से दुल्हन उसके घर के आगे धरने पर बैठ गई है. युवती के इस रुख से हैरान स्थानीय लोगों का मजमा लग गया. इसकी खबर पुलिस को लगी तो वो वो मौके पर पहुंची और वर पक्ष के मकान पर नोटिस चस्पा किया.

बताया जा रहा है कि दूल्हा और उसका परिवार बीते कई दिनों से फरार हैं. धरने पर बैठी युवती (Young Lady Sat outside Her Fiancee Home), अपने मंगेतर की गिरफ्तारी की जिद पर अड़ी हुई है. उधर, मंगेतर की मां ने मौके पर पहुंचकर अपने बेटे के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है.

वक्त पर फेरे लेने नहीं आया दूल्हा, दूल्हन पहुंच गई उसके घर

जानकारी के मुताबिक, खुशबू फौजदार नामक युवती सोमवार रात भर अपने दूल्हे कुशल कुमार के घर के बाहर बैठी रही. रात भर खुशबू से मिलने के लिए दूल्हा या उसके परिवार की तरफ से कोई व्यक्ति नहीं आया. मंगलवार सुबह जैसे ही कॉलोनी में यह बात फैली, मौके पर महिलाओं और लोगों की भीड़ जमा हो गई. खुशबू का आरोप है कि वो उस पर आस-पड़ोस की महिलाओं ने पत्थर भी फेंके और उसको परेशान भी किया गया. खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दूल्हे के मकान पर एक नोटिस चस्पा किया.

सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह ने बताया कि इससे पहले भी दूल्हे के परिवार को नोटिस दिया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई व्यक्ति हाजिर नहीं हुआ. ऐसे में उनके मकान पर दोबारा से नोटिस चस्पा किया गया है. एएसआई मान सिंह ने बताया कि वर पक्ष के सभी लोग फरार चल रहे हैं. युवती खुशबू कुशल से बात करने की जिद पर अड़ी हुई है.

मां बोली, बेटा अस्पताल में भर्ती : घर के बाहर दो दिनों से चल रहे घटनाक्रम के बाद मंगलवार दोपहर को दूल्हे की मां मौके पर पहुंची. उसने मीडिया के सामने कहा कि उसका बेटा बीते कई दिनों से बीमार चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती है. मां ने कहा कि उनके लिए बेटे का इलाज कराना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने दुल्हन के परिवार पर आरोप लगाया कि युवती के पिता ने कुछ दिन पहले घर पर आकर चार मार्च को ही हर हालात में शादी कराने का दबाव डाला था, लेकिन बेटा कुशल की तबीयत सही नहीं होने की वजह से निर्धारित दिन पर फेरे नहीं हो पाए और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुशल के परिवार ने दहेज के सभी आरोपों को झूठा बताया है. साथ ही चेताया है कि पूरे घटनाक्रम को लेकर समाज के लोग पंचायत करने की तैयारी में भी हैं.

बता दें कि खुशबू फौजदार की कुशल कुमार के साथ चार मार्च को शादी होना तय हुआ था. लेकिन चार मार्च को देर रात तक दूल्हा मैरिज होम नहीं पहुंचा. दुल्हन के परिवार का आरोप है कि दूल्हे वाले तय हुए दहेज के अलावा 11 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहा है. लेकिन दुल्हन का परिवार इतनी रकम जुटाने में असमर्थ था, जिसकी वजह से दूल्हा शादी के लिए नहीं आया. इस संबंध में खुशबू के परिवार ने मथुरा गेट थाने में दहेज का मामला भी दर्ज कराया है.

Last Updated : Mar 8, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.