जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में शादी के 10 दिन बाद दुल्हन के घर से भागने का मामला सामने आया है. शादी के समय बारात लेकर दूल्हा तोरण मारने के लिए पहुंचा तो दुल्हन बोली कि 2 लाख रुपये हैं तो तोरण मारना, वरना अपने घर वापस लौट जाओ. इज्जत बचाने के लिए दूल्हे के पिता ने रुपये उधार लेकर दुल्हन के परिजनों को रुपये दिए, लेकिन शादी के 10 दिन बाद दुल्हन फरार हो गई. पीड़ित ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सांगानेर थाना अधिकारी हरिसिंह के मुताबिक सांगानेर निवासी पीड़ित बजरंग लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी शादी कराने के लिए (Bride Ran Away From Home) उसके जानकार राधा मोहन, सीता राम और बलराम ने संपर्क किया था और कहा था कि आसाम में उनके परिवार की जानकारी एक लड़की है, जिसे शादी करवा सकते हैं. लड़की घरेलू और गांव की है. परिवार का भी ध्यान रख सकेगी. बजरंग और उसके परिवार के लोग तीनों व्यक्तियों की बातों में आ गए.
लड़की देख कर बातचीत की तो लड़की ने भी शादी के लिए हां कर दी. लड़की के परिवार को शादी का खर्च करीब 50 हजार रुपये दिए. दूल्हे बजरंग के परिवार ने ही शादी का पूरा खर्च उठाया. मई 2022 में दोनों की शादी हुई. शादी के दिन जब दूल्हा बजरंग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बारात लेकर मैरिज गार्डन में तोरण मारने पहुंचा, तो तोरण मारने से ठीक पहले ही दुल्हन और उसके परिवार ने दूल्हे की परिवार को रोक दिया और कहा कि 2 लाख रुपये हो, तो ही तोरण मारना, नहीं तो सब के सब यहां से निकल जाओ. इज्जत बचाने के लिए दूल्हे के परिवार ने रुपयों का इंतजाम करके दुल्हन के माता-पिता को दिए और उसके बाद शादी हुई.
शादी होने के 10 दिन बाद दुल्हन पूजा उर्फ पायल बोली कि आसाम में पिता की तबीयत खराब हो रही है, मैं मिलकर आऊंगी. दूल्हे बजरंग ने उसे जाने के लिए करीब 15 से 20000 रुपये खर्चा दिया और अपने पिता से मिलने के लिए भेज दिया. दुल्हन पूजा आसाम चली गई. जिसके बाद वापस ही नहीं लौटी. कुछ दिन तक बजरंग फोन करता रहा तो वह फोन पर भी टालमटोल करती रही, लेकिन बाद में उसने बजरंग के फोन उठाने बंद कर दिए. जिसके बाद पीड़ित बजरंग ने शादी करवाने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया. आखिर परेशान होकर पीड़ित बजरंग थाने में पहुंचा और मामला दर्ज करवाया.
पीड़ित बजरंग ने दुल्हन पूजा और उसकी परिवार के सदस्यों के खिलाफ (Robbery Bride in Jaipur) करीब ढाई लाख रुपये की ठगी, जेवरात ले जाने समेत अन्य आरोप लगाए हैं. शादी कराने वाले लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. फिलहाल, सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.